
क्या आपको पता है, आपके मोबाइल पर आया एक वीडियो आपको और आपके देश को भारी मुसीबत में डाल सकता है? जी हां, आपने सही सुना! भारतीय सेना ने एक बेहद गंभीर चेतावनी जारी की है। अगर आपने इसे नजरअंदाज किया, तो इसके परिणाम बेहद गंभीर हो सकते हैं। चलिए, इस वीडियो में हम आपको पूरी सच्चाई बताते हैं।
हाल ही में, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संगठन जयश-ए-मोहम्मद ने एक प्रोपेगेंडा वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में मशहूर फिल्म स्टार सैफ अली खान का नाम और चेहरा इस्तेमाल किया गया है, और इसे वायरल करने की कोशिश की जा रही है। यह वीडियो 5 मिनट और 55 सेकंड का है और आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद ने अपनी वीडियो में सैफ अली खान की फैंटम फिल्म के पोस्टर को इस्तेमाल किया है। आतंकियों के ऐसा करने के पीछे मकसद है जनता को भ्रमित करना और आतंकवाद को बढ़ावा देना।
भारतीय सुरक्षा बलों की तरफ से इस वीडियों को लेकर स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं कि आतंकी संगठन जैश -ए- मोहम्मद इस समय जम्मू में आतंकी हमलो को अंजाम दे रहा है। और वही आतंकी संगठन इस समय भर भर के प्रोपेगेंडा वीडियो भी चला रहा है। लोगों को भटकाने के लिए ये आतंकी गलत वीडियो को बनाकर आप लोगों से शेयर कर रहे हैं, उन्हें आप तक पहुंचा रहे हैं। ऐसे में आपको भारतीय सेना की मदद करनी है ताकि उन आतंकियों तक पहुंचा जा सके जो इस प्रोपेगेंडा को फैलाने में लगे हैं।इसलिए भारतीय सेना ने जनता से अपील की है कि वह इस वीडियो को न देखें, न शेयर करें और न ही फॉरवर्ड करें।
ALERT ‼️
A 5 minutes 55 seconds video by Jaish with a poster of the Bollywood movie Phantom with the photo of actor Saif Ali has just been released by the enemy around 2 PM today on 22 July 2024.
General public is alerted that they will do the following:
1.) first, they will…
— J&K Police (@JmuKmrPolice) July 22, 2024
जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से इस बात के कड़े और स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि इस वीडियो को न देखें, न शेयर करें और न ही फॉरवर्ड करें। अगर किसी के पास यह वीडियो आता है, तो वह सबसे पहले वह इस वीडियो को किसी भी तरीके से किसी को भी फॉरवर्ड नहीं करेंगे। दूसरा यह कि वह मैसेज के माध्यम से रिपोर्ट करेंगे कि उन्हें यह प्रोपेगेंडा वीडियो किससे मिला है, वीडियो मिलते ही तारीख और समय के साथ टेलीफोन नंबर का भी उल्लेख करना होगा। तीसरा पॉइंट यह कि पुलिस अधिकारी अपने पर्यवेक्षीय अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे और अपने सिविल अधिकारी को भी। वहीं सिविल अधिकारी भी अपने पर्यवेक्षीय अधिकारी को टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से रिपोर्ट करेंगे। बता दें कि पुलिस का मकसद उन लोगों तक पहुंचना है जो सीधे तौर पर आतंकवाद को बढ़ाने में इन आतंकियों की मदद कर रहे हैं।
बता दें कि आतंकियों का ये प्रोपेगेंडा वीडियों को अगर आप शेयर करते है तो ऐसा करना बहुत मंहगा पड़ सकता है, बल्कि हमारे देश की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है। दरअसल जम्मू पुलिस की ओर से ये भी साफ साफ कह दिया गया है कि अगर कोई इस तरह के वीडियों को शेयर करता है तो उस पर यूएपीए यानि देश विरोधी कानून के तहत के कार्रवाई की जाएगी। इसलिए भारतीय सुरक्षा बलों ने जनता से अपील की है कि वह इस तरह के किसी भी वीडियो को ना देखें और ना ही फैलाएं।
बता दें कि यह समय है सचेत रहने का है। जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठन हमारे देश की शांति और सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस वीडियो को नजरअंदाज करना या इसे फैलाना, दोनों ही आपके और हमारे देश के लिए हानिकारक हो सकता है। अगर आपके पास यह वीडियो आता है, तो तुरंत पुलिस को रिपोर्ट करें। यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाएं।इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि लोग सचेत हो सकें और हमारे देश को इन आतंकवादियों के मंसूबों से बचा सकें।
यह भी पढ़ें:
- Find your perfect match making a booty call
- Mostbet Cz Casino Oficiální Stránky Přihlášení A Sázky Online”
- Mostbet Início Da Sua Jornal De Apostas Neste Momento! 4o Mini
- Lär Drill Down Nya Reglerna För 2024
- Mostbet Cz Casino Oficiální Stránky Přihlášení A Sázky Online”
- Mostbet Início Da Sua Jornal De Apostas Neste Momento! 4o Mini