
नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हाल ही में हुए हमले ने न केवल अमेरिका, बल्कि पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। लेकिन आखिर ऐसा क्या हो गया है कि ट्रंप पर हमले के बाद से अचानक ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर होने वाले कमेंट वायरल होने लगे। संबोधित करते हुए हमला हुआ है उसके बाद से ही लोग ट्रंप के समर्थन में खड़े हो गए हैं, उनका समर्थन कर रहे है। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की निंदा कर रहे है। हालांकि इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बच गए हैं लेकिन उनके कान के पास से गोली निकली है, जिसकी वजह से वह जख्मी हुए हैं। इस हमले से जुड़ी तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। अच्छी बात यह है कि अब डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह से ठीक हैं। लेकिन बात यहां खत्म नहीं होती है। ट्रंप पर हमले के बाद से ही सोशल मीडिया में अचानक से लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी कई सारे कमेंट कर रहे है। इस बीच एक तबका ऐसा भी है जो सोशल मीडिया पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सावधान कर रहा है।
READ MORE: डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी: जानें उनकी ताजा हालत और सुरक्षा स्थिति
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्रंप पर हुए हमले के बाद कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की गई। पेन्सिल्वेनिया में आयोजित रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर कई राउंड फायर किए गए। गोली ट्रंप के कान से होकर गुजरी। संदिग्ध शूटर को मार गिराया गया है। इस हादसे में एक निर्दोष व्यक्ति की भी मौत हो गई है। इस हमले के बाद सोशल मीडिया यूजर ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की अग्रिम बधाई दी है। साथ ही पीएम मोदी को लेकर कहा कि यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काफी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। क्यूंकि उनको लेकर लेफ्टिस्ट काफी ज्यादा हताश हैं।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद एफबीआई ने ट्रंप की रैली में बंदूकधारी की पहचान थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की है। एफबीआई ने अपने बयान में कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। जिस किसी के पास भी जांच से संबंधित कोई जानकारी है उसे हमारे साथ साझा कर सकता है।
यह भी पढ़ें:
- Sex Story: The Art Teacher Quarantining With A Fling
- Discover the benefits of black tgirl dating
- Mostbet País E Do Mundo ⭐️cassino Online & Apostas Esportivas Web Site Oficial
- A Mais Interessante Plataforma De Apostas E Casino Online
- Mostbet País E Do Mundo ⭐️cassino Online & Apostas Esportivas Web Site Oficial
- Parimatch: Zaloguj Się Carry Out Swojego Konta Osobistego Stwórz Nowe Konto Sbeata Consulting &training Official Site