अब नहीं देख पाएंगे ऑफलाइन Netflix के वीडियो , नोटिफिकेशन भेज किया अलर्ट

रिया शाह
Netflix बंद कर देगा विंडोज एप पर  डाउनलोडिंग
Netflix बंद कर देगा विंडोज एप पर डाउनलोडिंग source:-(Android authority)

वीडियो  स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅर्म Netflix जल्द ही वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन बंद कर देगा। नेटफ्लिक्स यूजर्स के विंडोज एप (Windows app) पर यह सुविधा बंद कर देगा। उसने यह जानकारी पॉप अप नोटिफिकेशन के जरिए दी है । X  पोस्ट के जरिए एंड्रॉयड अथॉरिटी(Android authority) ने यह बात कही है ।

पोस्ट में लिखा है कि डाउनलोड अब सपोर्ट नहीं करेगा (Download will no longer supported) ;मतलब कि आप डाउनलोड का ऑप्शन नेटफ्लिक्स पर सपोर्ट नहीं करने वाला है । कुछ यूजर्स ने इस पॉप अप नोटिफिकेशन का स्क्रीनशॉट  X प्लेटफार्म पर शेयर भी किया है ।

डाउनलोड का ऑप्शन सिर्फ मोबाइल के लिए

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि डाउनलोड का विकल्प मोबाइल एप्स के लिए उपलब्ध रहेगा । साथ ही दूसरे बदलावों को भी इस नोटिफिकेशन में बताया गया है। जैसे कि सब्सक्रिप्शन लेने वाले प्लान पर लाइव इवेंट्स और ad-supported उपलब्ध होगा।

रिपोर्ट बताती है कि ऐसा नोटिफिकेशन दूसरे यूजर्स को भी आया है लेकिन इसे रोकने की बात स्पष्ट तौर पर नहीं कही गई है। अभी तक नेटफ्लिक्स की तरफ से इस पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। हो सकता है कि यह सुविधा Netflix कुछ ही क्षेत्रों में रोके या फिर डाउनलोड करने वाली वीडियो की संख्या को घटा दे।

आखिर क्यों किया Netflix ने ऐसा

  • हो सकता है कि नेटफ्लिक्स और अन्य वीडियो प्लेटफार्म से अलग अपना एक स्टैंडर्ड बनाना चाहता होㅣ
  • दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि ad-supported  प्लान में अगर ऑफलाइन वीडियो को देखा जाए तो एडवरटाइजर्स नेटफ्लिक्स को एड बहुत कम देंगे। 
downloa 1 jpeg
Netflix a video streaming platform source:-(Netflix)

40 million एड-सपोर्टेड यूजर्स

पिछले महीने Netflix ने घोषणा की थी कि ad-supported वाले सब्सक्रिप्शन प्लान में प्रत्येक महीने 40 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं । यह आंकड़ा संपूर्ण विश्व का है। पिछले वर्ष यही आंकड़ा 5 मिलियन था जो कि अब बढ़ चुका है। नवंबर 2022 में नेटफ्लिक्स ने अपना ad-supported प्लान कुछ ही देश में लॉन्च किया था। हालांकि अभी तक भारत में नेटफ्लिक्स ने ad-supported सब्सक्रिप्शन लॉन्च नहीं किया है।


Netflix के प्लान और कीमत

अगर आप भी नेटफ्लिक्स के वीडियो स्ट्रीमिंग का फायदा उठाना चाहते हैं तो तो आप इसके निम्नलिखित प्लान को देख सकते हैं। यह प्लान अलग-अलग देश में अलग-अलग हो सकते हैं।

PlanFeaturesPrice
MobileUnlimited ad-free movies, TV shows, and mobile games₹149 INR/month
Watch on 1 phone or tablet at a time
Download on 1 phone or tablet at a time
BasicUnlimited ad-free movies, TV shows, and mobile games₹199 INR/month
Watch on 1 supported device at a time
Watch in HD
Download on 1 supported device at a time
StandardUnlimited ad-free movies, TV shows, and mobile games₹499 INR/month
Watch on 2 supported devices at a time
Watch in Full HD
Download on 2 supported devices at a time
PremiumUnlimited ad-free movies, TV shows, and mobile games₹649 INR/month
Watch on 4 supported devices at a time
Watch in Ultra HD
Download on 6 supported devices at a time
Netflix spatial audio
Data is given according to Netflix help center.

Read more articles

Share This Article
Leave a comment