बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में यूपी-बिहार बॉर्डर के नरही थाना क्षेत्र में स्थित भरौली पिकेट और कोरंटाडीह चौकी पर ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाए हैं। मामले की जांच के बाद बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा, सर्कल ऑफिसर (सीओ) को भी निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, स्टेशन ऑफिसर (एसओ) सहित 18 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में सात पुलिसकर्मियों समेत 23 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
यह कार्रवाई एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण के नेतृत्व में की गई थी, जिसमें आजमगढ़ पुलिस ने दोनों स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान, दो पुलिसकर्मियों और 16 दलालों को गिरफ्तार किया गया। मौके से तीन पुलिसकर्मी और कुछ दलाल फरार हो गए थे। इस छापेमारी में 25 मोबाइल फोन, 14 बाइक और 37,500 रुपये नकद भी बरामद किए गए।
डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि यूपी-बिहार बॉर्डर पर ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। इस जानकारी के आधार पर एडीजी पीयूष मोर्डिया के निर्देश पर कार्रवाई की गई। भरौली पिकेट और कोरंटाडीह चौकी से अवैध वसूली के मामले में एफआईआर दर्ज की गई और संबंधित पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
नरही थाना क्षेत्र में चल रहे इस अवैध वसूली के रैकेट के बारे में बताया जा रहा है कि रोजाना 10 से 15 लाख रुपये की वसूली होती थी। यह रकम ट्रकों से प्रति ट्रक 500 रुपये के हिसाब से वसूली जाती थी। डीआईजी ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर और जांच की जाएगी।
ये हुए निलंबित
थाना नरही
1.थानाध्यक्ष पन्नेलाल
2.एसआई मंगला प्रसाद
3.मुख्य आरक्षी विष्णु यादव
4.सिपाही हरिदयाल सिंह
5.सिपाही दीपक मिश्रा
6.सिपाही बलराम सिंह
7.सिपाही उदयवीर
8.सिपाही प्रशान्त सिंह
9.चालक ओम प्रकाश
चौकी कोरंटाडीह
10.प्रभारी राकेश प्रभाकर
11.मुख्य आरक्षी चन्द्रजीत यादव
12.मुख्य आरक्षी औरंगजेब खां
13.सिपाही परविन्द यादव
14.सिपाही सतीश चन्द्र गुप्ता
15.सिपाही पंकज कुमार यादव
16.सिपाही ज्ञानचन्द्र
17.सिपाही धर्मवीर पटेल
ये है फरार
थाना प्रभारी पन्नेलाल, चौकी प्रभारी राकेश प्रभाकर, सिपाही विष्णु यादव, दीपक मिश्रा और बलराम सिंह