नई दिल्ली। भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक खेलों में एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने पहले महिलाओं के व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक जीता था, और अब उन्होंने मंगलवार को सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में एक और कांस्य पदक जीता। इस शानदार प्रदर्शन के साथ, मनु उन चुनिंदा भारतीय एथलीटों में शामिल हो गई हैं जिन्होंने ओलंपिक में एक से अधिक पदक जीते हैं।
दक्षिण कोरिया की जोड़ी को दी मात
मनु भाकर और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की ओह ये जिन और ली वोन्हो की जोड़ी को 16-10 से हराया। इस स्पर्धा में पहले 16 अंक हासिल करने वाली टीम जीतती है, और भारतीय जोड़ी ने कुल आठ राउंड जीते, जबकि कोरिया ने पांच राउंड में जीत हासिल की।
एक से अधिक ओलंपिक पदक जीतने वाले भारतीय एथलीट
मनु भाकर के इस उपलब्धि के साथ, वह भारत की चौथी एथलीट बन गई हैं जिन्होंने ओलंपिक में एक से अधिक पदक जीते हैं। उनसे पहले नॉर्मन प्रिचर्ड, सुशील कुमार, और पीवी सिंधू यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। नॉर्मन प्रिचर्ड ने 1900 के पेरिस ओलंपिक में 200 मीटर और 200 मीटर हर्डल में पदक जीते थे। पहलवान सुशील कुमार ने बीजिंग 2008 में कांस्य और लंदन 2012 में रजत पदक जीता था। बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने 2016 रियो ओलंपिक में रजत पदक और 2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।
मनु भाकर की ऐतिहासिक उपलब्धि
मनु भाकर ने ओलंपिक में एक ही आयोजन में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनने का गौरव हासिल किया है। वह सिंधू के बाद दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं जिन्होंने दो ओलंपिक पदक जीते हैं। हालांकि सिंधू ने यह उपलब्धि दो अलग-अलग ओलंपिक में हासिल की थी, जबकि मनु ने एक ही ओलंपिक में यह कारनामा किया है।