भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में लंबे समय बाद धमाकेदार वापसी की है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में फिफ्टी ठोक डाली। रोहित ने पहले ही ओवर में छक्का लगाकर खाता खोला और अपनी इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए, हिटमैन रोहित शर्मा की इन उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं।
ओपनर के तौर पर 15,000 रन पूरे
पिछले एक दशक से रोहित शर्मा दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। अपने करियर की शुरुआत में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले रोहित ने ओपनर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 15,000 रन पूरे कर लिए हैं। इस मामले में वे वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के बाद तीसरे स्थान पर हैं। वीरेंद्र सहवाग के नाम 16,119 रन और सचिन तेंदुलकर के नाम 15,335 रन हैं।
पावरप्ले में सबसे तेज फिफ्टी
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में रोहित ने मात्र 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। पावरप्ले के भीतर सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में वे वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं। सहवाग ने 7 बार 10 ओवर के भीतर फिफ्टी लगाई है, जबकि रोहित ने तीसरी बार ऐसा किया है। तीसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर, रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर संयुक्त रूप से हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सिक्सर किंग कप्तान
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 47 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके साथ ही रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (233 छक्के) को पीछे छोड़ते हुए 234 छक्के लगाए हैं।
ओपनर के तौर पर सचिन की बराबरी
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 57वां अर्धशतक जड़ते ही रोहित ने ओपनर के तौर पर 50 या इससे अधिक रनों की पारी खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। उन्होंने वनडे में 120वीं बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है, जो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के बराबर है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 146 बार यह कारनामा किया है।
यह भी पढ़ें:
- Best Casinos Welcome Bonus Sign Upward And Claim Your Own Bonus 2024
- Best Casinos Welcome Bonus Sign Upward And Claim Your Own Bonus 2024
- How In Order To Play Crazy Moment How To Earn In The Live On Line Casino Slot Game
- Darmowe Typy Bukmacherskie Na Zakłady Sportowe
- How In Order To Play Crazy Moment How To Earn In The Live On Line Casino Slot Game
- Top On-line Casino And Gambling Оperators December 2024″