
लखनऊ। तहज़ीब और अदब के लिए मशहूर लखनऊ का सिर शर्म से झुका दिया जब बुधवार को गोमतीनगर में अंबेडकर पार्क के पास कुछ युवकों ने भारी बारिश के दौरान लोगों से अभद्रता की। जलभराव के बीच वहां खड़े युवकों ने राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार किया, महिलाओं को परेशान किया और वाहनों को नुकसान पहुंचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे पूरे प्रदेश में हंगामा मच गया और यह मामला विधानसभा तक पहुंचा।
लखनऊ के गोमतीनगर में ताज होटल के सामने सड़क पर हुड़दंग। हुड़दंगियों ने बाइक सवार युवती और युवक को पानी में गिराया। मामले में एसीपी समेत पुलिस अधिकारी सस्पेंड। अब तक चार अरेस्ट।#Lucknow #LucknowNews #UttarPradesh @NavbharatTimes pic.twitter.com/WZTHa5OG1G
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) August 1, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में इस घटना पर चर्चा के दौरान दो आरोपियों का नाम लिया। उन्होंने कहा कि पकड़े गए दो आरोपियों में एक मुस्लिम और एक यादव था, जिससे विपक्षी दल सपा पर निशाना साधा गया।
गोमतीनगर की घटना को हमने गंभीरता से लिया है।
महिला सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा… pic.twitter.com/zatD9qTwUw
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 1, 2024
विपक्ष का विरोध
विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपराधियों की जाति और धर्म को उजागर कर राजनीति की है। विपक्ष का कहना है कि अपराधियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता। अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और सभी की पहचान सार्वजनिक कर दी गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम
- पवन यादव (गोमतीनगर, बड़ी जुगौली)
- सुनील कुमार बारी (गोमतीनगर)
- मोहम्मद अरबाज (विनीतखंड)
- विराज साहू (विनीतखंड)
- अर्जुन अग्रहरि (विनयखंड)
- रतन गुप्ता (विनयखंड)
- अमन गुप्ता (विज्ञानखंड)
- अनिल कुमार (बाराबंकी, बदोसराय)
- प्रियांशु शर्मा (उन्नाव, अजगैन)
- आशीष सिंह (कल्याणपुर)
- विकास भंडारी (कल्याणपुर)
- मनीष कुमार (हजरतगंज, प्रागनारायण रोड)
- अभिषेक तिवारी (हजरतगंज, प्रागनारायण रोड)
- कृष्णकांत (गोमतीनगर विस्तार)
- जय किशन (खरगापुर)
- अभिषेक कुमार (खरगापुर)
पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की है। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) प्रबल प्रताप सिंह, सहायक पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत और गोमतीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। गोमतीनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार पांडेय, समतामूलक चौकी प्रभारी ऋषि विवेक, दारोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और सिपाही वीरेंद्र कुमार समेत चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पवन यादव के परिवार का बयान
गिरफ्तार पवन यादव के परिवार ने दावा किया कि घटना के समय वह घर पर था और उसे गलत तरीके से फंसाया गया है।
यह भी पढ़ें: