नई दिल्ली। गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और भाजपा नेता व केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। यह विवाद चन्नी द्वारा बिट्टू के दादा, पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या का जिक्र करने से शुरू हुआ, जिसने बिट्टू को नाराज कर दिया और सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
'ये पंजाब का सबसे भ्रष्ट आदमी ना हो, तो मैं अपना नाम बदल दूंगा…'
देखिए, जब संसद में पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू#charanjeetsinghchanni #ravneetsinghbittoo #parliament #loksabha #ombirla pic.twitter.com/hbWpNA2IAN
— India TV (@indiatvnews) July 25, 2024
चन्नी ने अपने बयान में कहा, “बिट्टू जी, आपके पिता (दादा) शहीद हो गए थे, लेकिन असल में उनकी मौत उस दिन हुई जिस दिन आपने कांग्रेस छोड़ी।” इस टिप्पणी से नाराज होकर बिट्टू ने चन्नी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर व्यक्तिगत आरोप लगाए। बिट्टू ने कहा, “मेरे दादा ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया, कांग्रेस के लिए नहीं।” उन्होंने चन्नी पर भ्रष्टाचार और ‘मीटू’ (छेड़छाड़) के आरोप लगाए। बिट्टू ने चन्नी को देशद्रोही की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने संसद के माध्यम से देश को गुमराह किया।
#WATCH | Union MoS Ravneet Singh Bittu says, "A former CM is behaving like a traitor and is misleading the entire country through the House. He said that NSA has been slapped on farmers. But who has it been actually slapped on – on those who wanted to break the country and… pic.twitter.com/jifryXjIos
— ANI (@ANI) July 25, 2024
सदन के बाहर बिट्टू ने चन्नी के बयान पर कहा कि एनएसए किसानों पर लगाया गया है, जो कि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने चन्नी को अपने बयान के सबूत पेश करने की चुनौती दी, लेकिन चन्नी इस पर चुप्पी साधे रहे।
#WATCH | In Lok Sabha, former Punjab CM and Congress MP Charanjit Singh Channi speaks on 'Waris Punjab De' Chief and independent MP from Khadoor Sahib Lok Sabha seat Amritpal Singh.
He says, "They speak about Emergency every day. But what about the undeclared Emergency in the… pic.twitter.com/zYJJq6YK9L
— ANI (@ANI) July 25, 2024
चन्नी ने अपने बयान में खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह का जिक्र किया, जो कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर गया। चन्नी ने कहा कि अमृतपाल सिंह को बिना किसी अपराध के एनएसए के तहत जेल में रखा गया है, जो कि एक प्रकार की आपातकाल जैसी स्थिति है। इस पर बीजेपी ने कांग्रेस से सवाल पूछे और कांग्रेस के नेता इस बयान पर प्रतिक्रिया देने में असमर्थ दिखे।