कानपुर। चीनी स्मार्टफोट कंपनी वनप्लस अपनी फ्लैगशिप डिवाइसेज में हर साल नए इनोवेटिव फीचर्स अपने यूजर्स को देती है जिसकी वजह से भारत में भी वनप्लस कंपनी के अच्छे खासे यूजर्स है। इसी क्रम में कंपनी अपनी फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 13 को साल के आखिर में लांच करने वाली है। लांच करने से पहले ही इस फोन की नए फीचर्स की न्यूज लीक हो गई है। दरअसल बताया जा रहा है कि वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप डिवाइस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसा हाई एडवांस फीचर देने वाला है।
अपडेट वर्जन से लीक हुई सैटेलाइट कनेक्टिविटी की बात
OnePlus 13 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलने की बात हाल ही में लांच हुए OnePlus 12 को मिले Android 15 Beta 2 अपडेट वर्जन से निकलकर सामने आई है। ये नया फीचर उन जगहों पर भी कनेक्टिवटी को बनाए रखेगा, जहां पर मोबाइल के सेल्यूलर नेटवर्क मौजूद नहीं होते है। इसकी मदद से खासकर आपात स्थिति में इमरजेंसी कॉलिंग, SMS या Data transfer किया जा सकेगा।
ऐसे काम आएगा OnePlus 13 का फीचर
सेटेलाइट कनेक्टिवटी का फायदा ज्यादातर उन लोगों को मिलेगा जो अक्सर अलग अलग जगहों की यात्रा करते है या जो दूर दराज इलाकों में रहते है। एमरजेंसी में मदद मंगवाने के लिए ये फीचर यूजर्स के काफी काम आ सकता है।
OnePlus 13 में मिल सकते है ये नए फीचर्स
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 13 में –
- हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है
- सबसे पॉवरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम सपोर्ट
- 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ कई अपग्रेड्स मिल सकते है
- 5000mAh वाली बैटरी विद फास्ट चार्जिंग सपोर्ट