नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का मामला इन दिनों चर्चा में है, जहां 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले ने सबको झकझोर कर रख दिया है। इस गंभीर मामले में सीबीआई ने न केवल जांच शुरू कर दी है बल्कि अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की पड़ताल भी जारी है। ताजा घटनाक्रम में, सीबीआई अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के अलीपुर की निचली अदालत में भ्रष्टाचार से संबंधित एफआईआर की कॉपी जमा की है।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, और कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सीबीआई ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही संदीप घोष के खिलाफ गहन जांच शुरू कर दी है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसआईटी ने सीबीआई को सभी संबंधित दस्तावेज सौंप दिए हैं, जिससे जांच और तेज हो गई है। सीबीआई ने आज ही अलीपुर सीजेएम कोर्ट में एफआईआर की कॉपी भी जमा कर दी है।
विरोध मार्च और वैज्ञानिकों की एकजुटता
इस बीच, डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के कार्यकर्ताओं और वैज्ञानिकों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ जोरदार विरोध मार्च निकाला। इन समूहों ने न्याय की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार के प्रति एकजुटता दिखाते हुए उनके साथ खड़े होने का संकल्प लिया।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Scientists hold protest march against the RG Kar Medical College & Hospital rape-murder case. pic.twitter.com/Qb9toYDS6B
— ANI (@ANI) August 24, 2024
इस मामले में सीबीआई की तेज कार्रवाई और जनता का बढ़ता दबाव यह दर्शाता है कि न्याय की लड़ाई में सभी वर्ग के लोग एक साथ खड़े हैं।
यह भी पढ़ें:
- Best Casinos Welcome Bonus Sign Upward And Claim Your Own Bonus 2024
- Best Casinos Welcome Bonus Sign Upward And Claim Your Own Bonus 2024
- How In Order To Play Crazy Moment How To Earn In The Live On Line Casino Slot Game
- Darmowe Typy Bukmacherskie Na Zakłady Sportowe
- How In Order To Play Crazy Moment How To Earn In The Live On Line Casino Slot Game
- Top On-line Casino And Gambling Оperators December 2024″