नई दिल्ली। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम स्वदेश लौट आई है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में टीम ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पीएम मोदी से अपने संघर्षों की कहानी साझा की। हार्दिक ने बताया कि पिछले छह महीने उनके लिए कितने उतार-चढ़ाव भरे रहे और उन्होंने सोचा था कि वे अपने खेल से इसका जवाब देंगे।
आईपीएल के दौरान हार्दिक की हूटिंग
टी20 विश्व कप से ठीक पहले आईपीएल 2024 का आयोजन हुआ था जिसमें हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी की थी। मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तानी दिए जाने पर नाराजगी जताई और वानखेड़े स्टेडियम में उनकी जमकर हूटिंग की।
READ MORE: पेरिस ओलंपिक 2024: पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं, नीरज चोपड़ा से मांगा चूरमा
पीएम मोदी से बातचीत
हार्दिक ने पीएम मोदी से बात करते हुए कहा, “मेरे लिए पिछले छह महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। मैदान पर गया तो लोगों ने हूटिंग की और भी कई चीजें थी जिनसे जूझना पड़ा। लेकिन एक बात मैं हमेशा से ही मानता था कि अगर मैं जवाब दूंगा तो सिर्फ अपने खेल से दूंगा। मेरे पास उस वक्त भी कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था और आज भी कुछ नहीं है। मेरा हमेशा मानना है कि जीवन में कभी जंग के मैदान से भागना नहीं चाहिए। मुश्किल हालात भी यही दिखाता है और सफलता भी इसी से मिलती है। भरोसा था कि मेहनत करेंगे और एक दिन सफलता मिलेगी।”
#WATCH | During his interaction with PM Modi, Cricketer Hardik Pandya said, "…Last 6 months have been very entertaining for me, there have been a lot of ups and downs and the public booed me. A lot of things happened and I always felt that if I give any answer, it would be… pic.twitter.com/bzti1hNUKu
— ANI (@ANI) July 5, 2024
फाइनल मुकाबले का आखिरी ओवर
हार्दिक ने बताया कि फाइनल मुकाबले के आखिरी ओवर में डेविड मिलर का कैच लेते समय सूर्यकुमार यादव से उन्होंने क्या कहा। हार्दिक ने कहा, “सूर्यकुमार ने जैसे ही वो कैच पकड़ा, हम सभी खुशी से झूम उठे। इसके बाद मन में आया कि एक बार उनसे पूछ तो लें कि वो कैच लेने को लेकर पक्का हैं या नहीं। सूर्यकुमार ने हमें कहा कि ये मैच का रुख मोड़ने वाला कैच है। जहां हम चिंतित थे, वहीं खुशी में झूम उठे।”
हार्दिक के नेतृत्व में खराब रहा मुंबई का प्रदर्शन
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 सीजन से ठीक पहले रोहित की जगह हार्दिक को टीम की कमान सौंपी थी। इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी और हार्दिक के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा था। हार्दिक के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम ना सिर्फ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी, बल्कि तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही थी।
इस भावुक मुलाकात में हार्दिक पांड्या ने न सिर्फ अपने संघर्षों की कहानी साझा की, बल्कि अपनी मेहनत और दृढ़ता की मिसाल भी पेश की। भारतीय क्रिकेट टीम के इस जुझारू खिलाड़ी की कहानी उन सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है जो जीवन में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
- Best Casinos Welcome Bonus Sign Upward And Claim Your Own Bonus 2024
- Best Casinos Welcome Bonus Sign Upward And Claim Your Own Bonus 2024
- How In Order To Play Crazy Moment How To Earn In The Live On Line Casino Slot Game
- Darmowe Typy Bukmacherskie Na Zakłady Sportowe
- How In Order To Play Crazy Moment How To Earn In The Live On Line Casino Slot Game
- Top On-line Casino And Gambling Оperators December 2024″