Ad image

भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री बने  Gopichand Thotakura, तिरंगा दिखा जीत लिया दिल

News Desk
3 Min Read
@mint
Wish I could take all 1.4bn Indians to space they need to go see what its like Capt. Gopichand 2024 05 f00a3dc53c837b89253a65803b32032c
फोटो: @firstpost

भारतीय मूल के उद्यमी और पायलट गोपीचंद थोटाकुरा( Gopichand Thotakura) ने अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन के एनएस-25 मिशन के साथ यात्रा की। इसके साथ ही गोपीचंद ने अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय पर्यटक बनकर इतिहास रच दिया। इस यात्रा से जुड़ा स्पेसशिप के भीतक का एक वीडियो ब्लू ओरिजन के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया है जिसमें गोपीचंद अंतरिक्ष में पहुंचकर हाथ में तिरंगा दिखाते हुए नजर आ रहे है। तिरंगा दिखाते गोपीचंद का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा

वीडियो में देखा जा सकता है कि चालक दल के सभी सदस्य अंतरिक्ष के अद्भुत अनुभव का आनंद ले रहे है। अंतरिक्ष में गुरूत्वाकर्षण नगण्य होने के कारण यात्रियों को हवा में तैरते हुए देखा जा सकता है।वीडियो शुरू होने के कुछ देर बाद गोपीचंद कैमरे के सामने आते है और हाथ में लिए तिरंगे को दिखाते है। गोपीचंद की ओर से तिरंगे को दिखाना, हर भारतीय के लिए बेहद सुखद और गौरवान्वित करने वाला पल है।

watch the video here – https://www.instagram.com/reel/C7KnIuMNhJj/?utm_source=ig_web_copy_link

गोपीचंद( Gopichand Thotakura) ने पोस्ट कर साझा किया अंतरिक्ष का अनुभव

गोपीचंद ने अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह पल अद्भुत था…आपको इस अनुभव को महसूस करने के लिए अपनी आंखों से देखना होगा। उन्होंने कहा कि मैं बता नहीं सकता कि अंतरिक्ष में देखना कैसा होता है…हर किसी को अंतिरक्ष में जाना चाहिए। और इस पल का अनुभव करना चाहिए।

सोशल मीडिया पर लोगों का मिल रहा ऐसा रिएक्शन

गोपीचंद की पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। साथ ही लोग इस पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि “लव फ्राम इंडिया”. तो एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की “भारत की ओर से शुभकामनाएं….कितना रोमांचक रहा होगा।” तो किसी ने लिखा, “तिरंगे की शान अमर रहेl”

ये भी थे अंतरिक्ष यात्रा में शामिल

 Gopichand Thotakura
फोटो: @mint

ब्लू ओरिजन मिशन के तौर पर अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले यात्रियों में गोपीचंद के अलावा, मेसन एंजेल, सिल्वेन चिरोन, केनेथ एल. हेस, कैरोल स्कॉलर औऱ पूर्व वायु सेना कप्तान एड ड्वाइट शामिल थे।

बद्रीनाथ में REELS बनाना पड़ा भारी, पुलिस ऐक्शन में 15 लोगों के फोन जब्त, जुर्माना भी वसूला

Singapore Airlines: टर्बुलेंस के चलते यात्रियों को आई सिर और रीढ़ में गंभीर चोटें, 20 आईसीयू में भर्ती

दिल्ली सीएम केजरीवाल कैसे तिहाड़ जेल से सत्ता चला रहे थे?

Share This Article
Follow:
Welcome to The News Break! हम दुनिया भर से नवीनतम सुर्खियों, ब्रेकिंग न्यूज और गहन विश्लेषण के लिए आपके जाने-माने स्रोत हैं। हमारा मिशन आपको सबसे महत्वपूर्ण कहानियों से अवगत, संलग्न और जुड़े रखना है।
Exit mobile version