लखनऊ। टी20 विश्व कप(T20 World Cup) के नौवें संस्करण का आगाज अब कुछ ही घंटों में होने वाला है। भारतीय समयानुसार, 2 जून को सुबह 6 बजे मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबले से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। भारतीय टीम की नजरें दूसरी बार इस खिताब को जीतने पर हैं। टीम इंडिया ने 2007 में उद्घाटन संस्करण में यह खिताब जीता था। पिछले 17 सालों में, टीम एक बार भी टी20 विश्व कप नहीं जीत पाई है, हालांकि 2014 में फाइनल और 2016 और 2022 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम से काफी उम्मीदें हैं।
इस साल टी20 विश्व कप के मैच वेस्टइंडीज और अमेरिका के नौ स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें वेस्टइंडीज के छह और अमेरिका के तीन स्थल शामिल हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा T20 World Cup है, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पिछले मैच में इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन रही, जिसने 2022 में पाकिस्तान को हराकर विश्व कप अपने नाम किया था।
हम आपको T20 World Cupके Live telecast से जुड़ी सारी जानकारी दे रहे हैं:
कब से कब तक होगा T20 World Cup का आयोजन ?
टी20 विश्व कप का आयोजन 2 जून (भारतीय समयानुसार) से 29 जून तक होगा।
कितनी टीमें T20 World Cupमें भाग ले रही हैं?
टी20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों में मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका के अलावा भारत,स्कॉटलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नीदरलैंड,अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, आयरलैंड, कनाडा, ओमान, नेपाल, युगांडा,ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी और नामीबिया शामिल हैं।
T20 World Cup का क्या है फॉर्मेट?
- पहले दौर में 20 टीमें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटी गई हैं। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है।
- हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-8 राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी।
- सुपर-8 राउंड में आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा।
- सुपर-8 राउंड से हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
- ये दोनों सेमीफाइनल विजेता टीम 29 जून को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भिड़ेंगे।
T20 World Cup का उद्घाटन और फाइनल मैच कहां आयोजित होगा ?
विश्व कप का उद्घाटन मैच 2 जून (भारतीय समयानुसार) को डैलस के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में कनाडा और अमेरिका के बीच होगा। फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल में खेला जाएगा।
कब और किससे है भारत का पहला मैच ?
भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
भारत में किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं T20 World Cupके मैच ?
टी20 विश्व कप के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं। डीडी फ्री डिश उपयोगकर्ता डीडी स्पोर्ट्स पर भारत के मैचों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी मुफ्त में देख सकते हैं।
भारत में कहां उपलब्ध होगी World Cup के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग ?
टी20 विश्व कप के मैच डिज्नी+ हॉटस्टार एप (Disney+ Hotstar) पर ऑनलाइन देखे जा सकते हैं। मोबाइल पर मैच फ्री में देखे जा सकते हैं, जबकि लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
टीम इंडिया के फैंस इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 17 साल के सूखे को खत्म करेगी और दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीतेगी। अब देखना यह है कि क्या भारतीय टीम इस बार की चुनौती को पार कर पाती है और फाइनल में पहुंचकर खिताब अपने नाम कर पाती है या नहीं। सभी की नजरें टीम इंडिया के प्रदर्शन पर टिकी हैं।
- Login Plus Play Online With Official Site Within Bangladesh
- Best Casinos Welcome Bonus Sign Upward And Claim Your Own Bonus 2024
- Best Casinos Welcome Bonus Sign Upward And Claim Your Own Bonus 2024
- How In Order To Play Crazy Moment How To Earn In The Live On Line Casino Slot Game
- Darmowe Typy Bukmacherskie Na Zakłady Sportowe