कानपुर। लोकसभा चुनाव के रुझानों में NDA 300 के करीब पहुंच गया है, लेकिन विपक्षी इंडी गठबंधन भी बहुमत से बहुत दूर नहीं है। राम मंदिर और योगी फैक्टर भी यूपी(UP) में भाजपा की जमीन नहीं बचा सका और भगवा पार्टी को राज्य में बड़ा झटका लगा है। बंगाल में भी टीएमसी, भाजपा पर भारी पड़ी है। महाराष्ट्र में भी भाजपा को शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी से कड़ी टक्कर मिल रही है। एक तरफ से देखा जाए तो बीजेपी का मोदी फैक्टर इस बार धरातल पर कहीं न कहीं फेल होता नजर आ रहा है।
चंद्रबाबू नायडू से पीएम मोदी ने फोन पर की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की है और उन्हें बधाई दी है। चंद्रबाबू नायडू ने भी पीएम मोदी को एनडीए की जीत को लेकर बधाई दी है। अब आंकलन तो यहीं किया जा रहा है कि इस बार पूर्ण बहुमत वाला एनडीए गठबंधन के साथ नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री की शपथ लेगें, लेकिन इस बार इंडी गठबंधन सत्ता में आने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंके है।
कांग्रेस ने नतीजे देरी से अपलोड करने पर चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के नवीनतम रुझानों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कहा, ‘295 सीट का लक्ष्य है और हम वही लेकर चल रहे हैं, हमें भरोसा है कि अगर ईमानदारी से चलेगा तो हमें 295 सीट जरूर मिलेगा। साथ ही पवन खेड़ा की ओर से चुनाव आयोग से सरकार के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए सवाल पूछा है कि आखिर चुनाव आयोग की ओर से आधिकारिक साइट पर नतीजे समय पर अपलोड क्यों नहीं किए जा रहे हैं?….हम पूरी तरह आश्वास्त है कि इस बार INDIA गठबंधन सरकार बनाने जा रही है।