कानपुर। अनसूया सेनगुप्ता(Anasuya Sengupta) ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता। शुक्रवार को आयोजित प्रतिष्ठित Cannes 2024 फिल्म फेस्टिवल में जीतने वाली वह पहली भारतीय एक्ट्रेस बन चुकी हैं। यह खिताब उन्हें उनकी फिल्म ‘The shameless‘ के लिए मिला है। इस हिंदी भाषी फिल्म के डायरेक्टर काॅन्स्टैन्टिन बोजानोव(Konstantin bojanov) हैं,जो कि बुल्गारिया देश के रहने वाले हैं।’The shameless’ को UN Certain Regard के अंतर्गत अवार्ड दिया गया है। कोलकाता की सेनगुप्ता के लिए यह अवार्ड उनके एक्टिंग करियर में मील का पत्थर साबित होगा।
Cannes 2024 14 से 25 मई तक फ्रांस के कान्स शहर में आयोजित हुआ । आज इस फिल्म फेस्टिवल का आखिरी दिन है। अनसूया ने अपने स्पीच में इस अवार्ड को दुनिया के सभी Queer और दूसरे समुदाय को समर्पित किया है,जिन्होंने अपने हक़ के लिए आवाज उठायी है ।
17 मई को Cannes 2024 में हुआ प्रीमियर
The shameless’ film का प्रीमियर 17 मई को Cannes 2024 में शो किया गया था। अनसूया को लीड रोल मिला है। उन्होंने रेणुका नाम की एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है। कहानी में दिखाया गयाहै कि रेणुका किस तरह से एक पुलिस वाले से बचने के लिए उसे मार कर भाग जाती है। दिल्ली पुलिस से बचने के लिए वह उत्तर भारत की एक सेक्स वर्कर कम्युनिटी में शरण लेती है और वहां देविका (ओमारा ) से मिलती है। फिल्म में गीता वशिष्ठ, तन्मय धनानिया, रोहित कोकटे और औरोशिखा दे ने अभिनय किया है।
दूसरे फिल्मों को भी मिला अवार्ड
Cannes 2024 में दूसरे भारतीय फिल्मों को भी अवार्ड मिला। ‘Sunflowers were the first one know ‘short film को La cinef selection अवार्ड मिला। इस फिल्म को “द फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया” के स्टूडेंट चिदानंद एस. नायक ने डायरेक्ट किया है। चिदानंद अभी महज 29 साल के हैं। वही इस कैटेगरी में Bunnyhood को तीसरा स्थान मिलाl यह एनिमेटेड फ़िल्म है। 24 वर्षीय महेश्वरी इस फिल्म की डायरेक्टर हैं। मेरठ की रहने वाली महेश्वरी यूके में पढ़ाई कर रही हैं। फिल्म को बनाने का आईडिया उन्हें अपनी मां की अपेंडिक्स सर्जरी को देखकर आया था।
Black Dog को मिला टॉप अवार्ड
फिल्म ब्लैक डॉग को Cannes 2024 का टॉप अवार्ड मिला। इस फिल्म को चाइनीज फिल्ममेकर Gou Zhen ने डायरेक्ट किया है। वहीं दूसरी ओर French director Boris Lojkine की film ‘L’Histoire de Souleymane‘ को जूरी प्राइज़ दिया गया। सऊदी अरब के तौफ़िक अलज़ायदी की पहली फीचर फिल्म नोरा (Norah) का स्पेशल स्क्रीनिंग किया गया। Louis Courvoisier को उनकी फिल्म ‘Holy Cow‘ के लिए Youth अवार्ड मिला ।
Cannes 2024 के जज मेंबर्स
UN certain regard के अध्यक्ष कनाडाई फिल्ममेकर जेवियर डोलान को बनाया गया। इनके साथ डायरेक्टर Maíímouna Doucoure, मोरक्को के डायरेक्टर Asmaye El Moudir, जर्मन- लक्जमबर्ग के अभिनेता Vicky Krieps और अमेरिकन लेखक Todd McCarthy भी सदस्य हैं।
कान फिल्म फेस्टिवल 2024: भारत की अनुसूया ने रचा इतिहास, ‘द शेमलेस’ ने दिलाई पहचान