रामानंद सागर के सुप्रसिद्ध सीरियल रामायण में मां सीता का रोल निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia)इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल हाल ही में अभिनेत्री से निर्माता बनी दीपिका के सीरियल ‘धरतीपुत्र नंदनी’ ने अपने दो सौ एपिसोड पूरे किये है। जिसका सेलिब्रशन पूरी टीम कर रही है।हाल में दीपिका के सुर्खियों में आने की वजह उनके सीरियल के साथ उनका एक स्टेटमेंट है जो उन्होंने राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ के ऊपर दिया है।
फिल्म न करने पर Dipika Chikhlia को मिली थी खुशी
दीपिका चिखलिया((Dipika Chikhlia)) आगे बताती हैं कि जब मुझे फिल्म में काम नहीं मिला तो मैं उस बात से थोड़ा नाराज जरूर थी लेकिन जब मैं फिल्म को देखने अपनी मां के साथ थियेटर गई तो उस वक्त मैं सच में खुश हुई थी। अगर मुझे उस वक्त ये फिल्म मिल जाती तो फिर मेैं ऐतिहासिक सीरियल की मां सीता कभी नहीं बन पाती। इसलिए कहते है कि भगवान जो करता है वो अच्छे के लिए करता है।
अपने समय की बोल्ड फिल्मों में थी शुमार ‘राम तेरी गंगा मैली’
राज कपूर (Raj Kapur)के निर्देशन में बनी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली‘ अपने समय की काफी बोल्ड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अभिनेत्री मंदाकनी ने कई ऐसे बोल्ड सीन दिए थे, जिसके बाद कई लोगों ने इस फिल्म का विरोध किया था। और फिल्म को कई विवादों का सामना करना पड़ा था।