
जम्मू। जम्मू संभाग के डोडा जिले के छत्रगलां टॉप में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने सेना और पुलिस के संयुक्त नाके को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस कायराना हमले में पांच बहादुर जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
छत्रगलां टॉप का यह इलाका कठुआ और डोडा की तहसील भद्रवाह की सीमा पर स्थित है। एडीजीपी जम्मू, आनंद जैन ने बताया कि आतंकियों को घेर लिया गया है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। घायलों को उप जिला अस्पताल भद्रवाह में उपचार के लिए लाया गया है।
#WATCH | Doda, J&K: An encounter is underway between security forces and terrorists in the area of Chattargala area of Doda.
(Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/U9xsTwlabd pic.twitter.com/8RNkJUuv4W
— ANI (@ANI) June 11, 2024
#WATCH | Doda, J&K: Injured being brought to the Sub District Hospital Bhaderwah as an encounter is underway between security forces and terrorists in the Chattargala area of Doda. pic.twitter.com/BxXaus49Qd
— ANI (@ANI) June 11, 2024
तीन दिनों में तीन आतंकी हमले

जम्मू संभाग में यह तीन दिनों में तीसरा आतंकी हमला है। इससे पहले, रविवार को रियासी जिले में शिवखोड़ी धाम से लौट रही बस पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 41 लोग घायल हो गए थे। मंगलवार को ही कठुआ की तहसील हीरागर के सैडा सोहल गांव में भी एक आतंकी वारदात हुई, जिसमें एक नागरिक घायल हो गया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हो गया, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़े:
- Spela Trots Spelpaus Mars 2025
- Site Oficial De Cassino Online E Apostas Simply No Brasil
- Mostbet Bayerischer Rundfunk: Cassino Online Elizabeth Empresa De Apostas No Brasil
- Site Oficial De Cassino Online E Apostas Simply No Brasil
- Casa De Apostas Mostbet Com Apostas Esportivas Online
- Find your perfect match making a booty call