IPL 2024:- क्या KKR vs SRH के फाइनल मैच पर फिर जाएगा पानी?

रिया शाह

आज 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2024 फाइनल मैच होने वाला है। यह मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम (Chepuk) में होगा। लोगों में फाइनल मैच को लेकर काफी उत्साह है । ऐसे में ट्रेनिंग सेशन पर पानी का बरसना इस जोश को कम कर सकता है।

KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर और SRH के कप्तान पैट कमिन्स IPL2024  ट्रॉफी के साथ
KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर और SRH के कप्तान पैट कमिन्स IPL2024 ट्रॉफी के साथ (source:- ipl’s official instagram post)

मौसम विभाग का कहना है कि रेमल चक्रवात की वजह से बरसात होने की आशंका है। यह चक्रवात बंगाल की खाड़ी के उत्तर दिशा में बन रहा है। ऐसे में इस चक्रवात का प्रभाव पङने से तमिलनाडु में कुछ जगहों पर बारिश हुई है। फिलहाल अभी तो बारिश नहीं हो रही है ।चेन्नई का तापमान 38 डिग्री तक है। पर मौसम का भरोसा नहीं किया जा सकता।

KKR को रोकना पड़ा ट्रेनिंग स्टेशन

शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को बारिश की वजह से अपनी ट्रेनिंग रोकनी पड़ी। जैसे ही टीम ने प्री- प्रैक्टिस करने के लिए फुटबॉल गेम खेला । वैसे ही बादल बरस पड़े। सभी खिलाड़ियों को 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा ।स्टेडियम के ग्राउंड को वैसे तो ढक दिया गया है ताकि बारिश की वजह से पिच खराब ना हो । लाल मिट्टी से बने पिच पर खेलने की वजह से इसका फायदा बल्लेबाजों को भी मिलेगा ।

क्या होगा अगर मैच के दौरान हो बारिश ?

  • अगर आज आज के दिन बारिश होती है तो आईपीएल अगले दिन रखा जाएगा।
  • मैच के दौरान अगर बारिश खलल डालती है तो डीएसएल (डकवर्थ लुईस स्टर्न) का तरीका काम आएगा।
  • अगर दोनों दिन बारिश होती है तो IPL 2024 विनर अंक तालिका के आधार पर निश्चित होगा। विनर उसे ही घोषित किया जाएगा जो कि टॉप पर होगा। अंक तालिका के हिसाब से KKR अभी टॉप पर है।
Screenshot 20240526 142652 Chrome
आईपीएल 2024 अंक तालिका ( Source :- Google)

दोनों टीमों ने फाइनल में पहुंचने पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का दम लगाया है अब सभी की निगाहें बस मैच पर रहेंगे


Tech tips: लैपटॉप में नहीं रहेगा कोई वायरस या स्पाईवेयर, ऐसे करें अपने डेटा को सुरक्षित

Search

Proudly powered by WordPress


Share This Article
Leave a comment