जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार लगभग शाम 6 बजे आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला कर दिया। जिससे बस खाई में जा गिरी।बताया जा रहा है की इस हमले में 10 लोगो की मौत हो चुकी है और 33 लोग घायल है।एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया की बस शिवखोड़ी से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी जा रही थी।
श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकवादियों ने पोनी इलाके के तेहराथ गांव के पास हमला किया।बस पर फायरिंग की जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में गिर गई।
यात्रियों ने हमले से संबंधित जानकारी दी
यात्रियों ने बताया की वो (आतंकवादी) 6 ,7 लोग थे और चेहरा नकाब से ढका हुआ था।उन्होंने सड़क के बीचों बीच आकर बस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें ड्राइवर को गोली लग गई जिसके कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में जा गिरी।बस खाई में गिरने के बाद भी आतंकवादियों ने बस पर अंधाधुंध फायरिंग की।हमले के कुछ देर बाद स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने हमे(यात्रियों)बचाया। एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया की सभी यात्रियों को 8 बजे तक खाई से निकाल कर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है।
NIA की टीम रियासी पहुंची
हमले के बाद पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हमले के जांच के लिए NIA की टीम भी रियासी पहुंच चुकी है।हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए भारतीय सेना ने इलाके में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिए है और साथ ही जंगल के इलाकों में ड्रोन की मदद से तलाशी ली जा रही है।
प्रधानमंत्री ने हमले को लेकर क्या कहा?
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि पीएम मोदी ने स्थिति का जायजा लिया और मुझसे स्थिति पर लगातार नजर रखने के लिए कहा है। हमले में शामिल लोगो को जल्द दंडित किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया की सभी घायलो को बेस्ट मेडिकल केयर और मदद दी जाए।