
NEET RESULT 2024 मामले में भारत सरकार ने NMC(National Medical Commission) ऑफिस में 8 जून को दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि ‘गड़बड़ी का जो मामला बताया जा रहा है, वो सिर्फ 6 सेंटर्स और 1600 कैंडिडेट्स तक सीमित है। हमने एक्सपर्ट कमेटी बनाकर समीक्षा की थी। फिर से एक नई अपर लेवल कमेटी बनाई गई है, जो पहले की कमेटी (ग्रीवांस रीड्रेसल कमेटी) की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी।’
एक ही सेंटर से 6 टॉपर्स निकलने के सवाल पर एजुकेशन सेक्रेटरी ने बताया, ‘उस सेंटर का एवरेज मार्क्स 235 था। यानी वहां स्टूडेंट्स बेटर थे जो हाई स्कोर कर सकते थे। बिना ग्रेस मार्क्स भी उनका एवरेज मार्क्स ज्यादा था। लेकिन जिन सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई है, उनपर एक्शन लिया जाएगा।’
Read More:Maharaj : जुनैद की पहली फिल्म को ओटीटी रिलीज से पहले विश्व हिंदू परिषद को आपत्ति, रिपोर्ट
आपको बता दें प्रेस वार्ता में बताया गया कि ‘यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष और अन्य शिक्षाविदों को मिलाकर कमेटी बनाई गई है, जो नीट के मामले की जांच करेगी। समिति एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। उसके बाद फैसला लिया जाएगा।’
प्रेस वार्ता में हायर एजुकेशन सेक्रेटरी ने कहा कि सिर्फ सवाई माधोपुर में पेपर लेकर छात्रों के केंद्र से बाहर आने का मामला आया था। उसी समय वहां परीक्षा रोक दी गई और दोबारा नए NEET Question Paper के साथ एग्जाम लिया गया था। सिर्फ 6 केंद्रों पर दिक्कतें आई हैं। अन्य सभी जगह बिना किसी गड़बड़ी के नीट परीक्षा पूरी हुई थी। पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हुई है।