अभी हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) ने बताया कि किस तरह से हम अपने डेटा को सिक्योर कर सकते हैं। आज की जिंदगी में स्मार्टफोन हमारे लिए बहुत जरूरी बन गया है इन फोन से आजकल हम अपने सभी.काम करते हैं कॉल से लेकर बिजनेस तक आजकल सब कुछ स्मार्टफोन पर शिफ्ट हो चुका है ऐसे में इनका साइबर अटैक के लिए टारगेट बनना हैकर्स के लिए पहली च्वाइस है।
- मोबाइल डिवाइस में साइबर अटैक्स अलग-अलग तरीकों में अटैक करते हैं। फिशिंग अटैक का यूज करके आपके सिस्टम में मालवेयर इंस्टॉल कर देते हैं ।
- जीरो क्लिक से आपके फोन को कंट्रोल में करते हैं। जीरो क्लिक का मतलब होता है कि अगर आप लिंक पर क्लिक नहीं भी करते हैं तो भी आपके इनफॉरमेशन हैकर्स के पास चली जाएगी।
- दूसरे खतरनाक (malcious) एप्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन एप्स का इस्तेमाल करने से आपका डाटा थर्ड पार्टी के पास चला जाता है।
- आपको कभी भी ऐसे वाई-फाई नेटवर्क से अपने इंटरनेट को नहीं जोड़ना चाहिए जो आपके इंटरनेट और सिस्टम में दखल दें। ऐसा करने से हैकर्स के पास आपकी कॉलिंग और टैक्स का डाटा भी चला जाता है।
- आपकी छोटी सी फिजिकल एक्सेस आपके फोन पर किसी और की उपस्थिति दर्ज करा सकती है।
- Read more:- World Bicycle Day 2024:- जो आनंद साइकिल को चलाने में वह लग्जरी कार में कहां
NSA की Mobile device Best practices रिपोर्ट ने बताया कि हम अपने फोन को अगर रीस्टार्ट कर दें तो ऐसा नहीं होगा। ऐसा करने से अटैकर्स अटैक नहीं कर पाएंगे।हैकर्स को आपके डिवाइस को एक्सेस करने में कठिनाई होगी। लेकिन यह करना फुल प्रूफ नहीं है। इसके अलावा और भी तरीके हैं।
अपने आईपी एड्रेस को वीपीएन वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क से प्रोटेक्ट करें। अपने कंप्यूटर एवं लैपटॉप में हमेशा मालवेयर एवं एंटीवायरस सिस्टम ऑन रखें। रेगुलरली अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करें ।डिफरेंट सोशल प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग यूजरनेम को यूज करें ।हमेशा स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन रखें ।अपने ओटीपी को किसी के साथ शेयर ना करें ।फिशिंग ईमेल से अलर्ट रहें।
NSA ने cybersecurity से बचने के लिए और भी तरीके बताएं जिन्हें अपना कर हम बच सकते हैं:-
1. सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट करें ।
2.एप्स को हमेशा आधिकारिक स्टोर से डाउनलोड करें।
3. किसी भी खतरनाक लिंक पर क्लिक न करें।
4. हमेशा पब्लिकWi-Fi को इस्तेमाल करने से बचें।
5. ब्लूटूथ को हमेशा बंद करके रखें। अगर ब्लूटूथ चालू रहेगा तो यह किसी और डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगा।
6. चार्ज करते समय किसी भी अनजान स्थान पर चार्ज ना करें।
7. लोकेशन सर्विसेज को बंद करें। इससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी।