ONE plus 12R ग्राहकों को बेहतरीन और ढ़ेर सारे सस्ते ऑफर्स का फायदा दे रहा है। इन ऑफर्स में ONE plus 12 R के मिडरेंज प्राइस है जिसे आप बैंक ऑफर्स के फायदे उठाकर खरीद सकते है।
चाइना की स्मार्टफोन मेंकर वनप्लस कंपनी की ओर से अपने प्रीमियम स्मार्टफोन ONE plus 12 R पर खास ऑफर्स और डिस्काउंट दिया जा रहा है। वैसे तो वनप्लस के प्रीमियम ,लेटेस्ट डिवाइसेज पर ज्यादा डिस्काउंट देखने को नहीं मिलते लेकिन इस बार ONE plus 12 R को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। ये डिस्काउंट Flipkart पर प्राइस ड्रॉप के साथ मिल रही है।
ONE plus 12 R जैसे फ्लैगशिप मॉडल में डिजाइन और कैमरा के साथ प्रीमियम फीचर्स का फायदा यूजर्स को मिलता है। ग्राहको के लिए अच्छी बात ये है कि ये फोन ONE plus 12 के मुकाबले कम कीमत पर खरीदा जा सकता है और सस्ते हुए ऑफर्स के साथ अब इसकी कीमत 35,000रू0 से भी कम पर पहुंच गई है। इस तरह ये डिवाइस मिडरेंज प्राइस ग्राहको के लिए एक बेहतरीन डील साबित हो सकती है।
ONE plus12R में कौन कौन से मिल रहे ऑफर्स
Flipkart पर ONE plus12R को अभी 36,559रू0 की कीमत पर लिस्ट किया गया है जो कि 128GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल है। साथ ही डिवाइस के ओरिजनल प्राइस पर 3,429 रू0 की छूट मिल रही है। बाकी ऑफर्स भी कुछ इस तरह है
- ICICI नेटबैंकिंग पर 2000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट
- HDFC डेबिट कार्ड से लेनदेन पर सीधे 2000 रू का डिस्काउंट तुरंत
- HDFC क्रेडिट कार्ड से लेनदेन पर सीधे 2000रू का डिस्काउंट तुरंत
- One Card EMI और Credit card लेनदेन पर सीधे 2000रू का डिस्काउंट तुरंत
- 12 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI ऑफर
- One Plus Watch 2 या Buds Pro 2 के साथ फोन खरीदतें है तो 2,000रू की सीधी बचत कर सकते है
ONE Plus 12R के स्पेशीफिकेशंस
ONE plus 12R में-
- Media Tek Dimensity 1300 SoC प्रोसेसर के साथ पावरफुल पर्फार्मेंस
- 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेशरेट वाला Curved AMOLED डिस्प्ले
- बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा- 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा
- साथ ही 16MP का सैल्फी कैमरा
- 4500mAh की बैटरी विद 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट
hp Envy x360 14:-ultra core प्रोसेसर बनाएगी इसके परफॉर्मेंस को दमदार
सीधे सैटेलाइट से जुड़ेगा OnePlus 13 का नया फीचर, बिना सिम के होगी कॉल, मैसेज
सस्ता हो गया 64MP कैमरा वाला iQOO Z7 Pro 5G फोन, बैंक ऑफर के साथ जानें नई कीमतें
भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री बने Gopichand Thotakura, तिरंगा दिखा जीत लिया दिल