जम्मू। रियासी जिले के शिवखोड़ी धाम से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए हमले में लश्कर-ए-ताइबा के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल थे। इस हमले की साजिश लश्कर कमांडर अबु हमजा ने रची थी। हमले में एम-4 राइफल का इस्तेमाल किया गया। दहशतगर्दों की तलाश में ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से जंगल का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की टीमों ने घटनास्थल का दौरा कर आवश्यक सबूत जुटाए हैं।
चौथे आतंकवादी की संभावना
सुरक्षा बलों से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर चौथे आतंकवादी के भी घटना स्थल पर मौजूद होने से इंकार नहीं किया जा सकता, जो तीनों आतंकियों को कवर दे रहा था। आशंका है कि हमला करने के बाद आतंकी भागकर रियासी और राजोरी से सटे जंगलों की ऊंची पहाड़ियों पर छिप गए हैं। इन्हें खोजने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। जांच कर रही एजेंसियों ने हमले में बचे लोगों के बयान दर्ज किए हैं। एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने बताया कि तलाशी अभियान में गांव सुरक्षा समिति के सदस्यों को भी लगाया गया है। पूरे इलाके को खंगाला जा रहा है। संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।
मरने वालों में यूपी और राजस्थान के लोग
53 सीटर बस पर हमले में स्थानीय ड्राइवर-कंडक्टर के अलावा उत्तर प्रदेश के तीन और राजस्थान के एक ही परिवार के चार लोगों समेत नौ की मौत हो गई थी। इसके अलावा 41 घायल भी हुए थे। इनमें से 10 घायलों को गोलियां लगी थीं।
पुलिस की जांच टीम
पुलिस उप महानिरीक्षक (उधमपुर रेंज) रईस मोहम्मद भट ने बताया कि आतंकी हमले की जांच के लिए 11 टीमों का गठन किया गया है। हमारे पास कुछ सुराग हैं, जिनका हम अनुसरण कर रहे हैं। हालांकि, यह कहना जल्दबाजी होगा कि हमले में कितने आतंकी शामिल थे। प्रथम दृष्टया हमले में दो से तीन आतंकी शामिल थे।
मृतकों के परिजनों को मुआवजा
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को आतंकी हमले में घायल हुए यात्रियों से अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने मारे गए यात्रियों और बस कंडक्टर एवं चालक के परिवार को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। घायलों के उपचार के लिए 50 हजार रुपये की घोषणा की गई है।
पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
आतंकी हमले के खिलाफ पूरे जम्मू संभाग में उबाल रहा। जगह-जगह धरना प्रदर्शन और पाकिस्तान के पुतले फूंके गए। हमले के विरोध में राजोरी के तरयाठ में सोमवार को बाजार बंद रहा। उधमपुर, रियासी, कटड़ा, किश्तवाड़, भद्रवाह, डोडा और रामनगर में भी प्रदर्शन हुए। लोगों ने रैलियां निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। शिवखोड़ी धाम के आधार शिविर रनसू को पूर्ण रूप से बंद रखकर विरोध जताया गया। इस दौरान शिवखोड़ी में घोड़ा, पिट्ठू और पालकी सेवा बंद रही।
उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा
जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन ने उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों को विश्वास दिलाया कि हमले में शामिल लोगों तथा आतंकियों को प्रश्रय देने वालों को दंडित किया जाएगा।
“हम किसी भी कीमत पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमले में शामिल आतंकियों को सख्त सजा दी जाएगी।” – मनोज सिन्हा, उप राज्यपाल
- Login Plus Play Online With Official Site Within Bangladesh
- Best Casinos Welcome Bonus Sign Upward And Claim Your Own Bonus 2024
- Best Casinos Welcome Bonus Sign Upward And Claim Your Own Bonus 2024
- How In Order To Play Crazy Moment How To Earn In The Live On Line Casino Slot Game
- Darmowe Typy Bukmacherskie Na Zakłady Sportowe
- How In Order To Play Crazy Moment How To Earn In The Live On Line Casino Slot Game