मुंबई। टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। गुरुवार को अमेरिका ने बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को सुपर ओवर में हराकर सबको चौंका दिया। ग्रुप ए के इस मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज आजम खान एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्हें फैंस को घूरते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पाकिस्तान का संघर्ष
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में अमेरिका ने भी 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 159 रन बनाए, जिससे मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम अपने खराब प्रदर्शन के चलते 6 गेंदों में मात्र 13 रन ही बना सकी और अपने पहले मैच में ही पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।
आजम खान का खराब फॉर्म
टी20 विश्व कप 2024 में आजम खान का खराब फॉर्म जारी है। अपने पहले ही मैच में शून्य पर आउट होने वाले आजम को अमेरिका के गेंदबाज नोस्तुश केंजीगे ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी आजम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जहां वह सिर्फ 11 रन बना सके थे और चौथे मुकाबले में शून्य पर आउट हुए थे।
— Reeze-bubbly fan club (@ClubReeze21946) June 6, 2024
फैंस पर आगबबूला
इस मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आजम खान को फैंस को गुस्से से घूरते देखा जा सकता है। यह वीडियो उनके गोल्डन डक का शिकार होने के बाद का है। जब वह पवेलियन की ओर लौट रहे थे, तब कुछ दर्शकों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कमेंट किए, जिससे आजम गुस्से में आ गए। 25 वर्षीय आजम खान पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोइन खान के बेटे हैं।
If Nepotism & forced entry had a face..
Azam Khan..
BUt PCB has no shame..#USAvspAk #PakvUSA #PakvsUSA #USAvPAKBobsy fakhar Rizwan usman Babar Azam pic.twitter.com/2fSj0xPwHC
— Imperial Tiffin (@Yash_Dhawan_) June 6, 2024