Ad image

अब सस्ते हुए OnePlus12, OnePlus12R औऱ iPhone 15, अमॉजन पर मिल रहे सबसे बड़े ऑफर

News Desk
3 Min Read
@HINDUSTAN

कानपुर। अगर आप नए 5G फोन की तलाश में है तो आज आपकी तलाश खत्म होने वाली है। जी हां, अमेजॉन के 5G सुपरस्टोर में आपके लिए कई बेहतरीन डील लाइव है। इन डील्स में OnePlusऔर ऐपल के प्रीमियम फोन्स पर बंपर डिस्काउंट ग्राहको के लिए दिया गया है। इसके साथ ही इनपर तगड़ा बैंक ऑफर और कैशबैक भी दिया जा रहा है। और तो और 5G सुपरस्टोर में इन डिवाइसेज को तगड़े एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदने की भी सुविधा दी गई है। लेकिन ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा नहीं तो आप इन्हें आकर्षक EMI पर भी खरीद सकते है।

onplus 12 1716602496638 1716602547138
फोटो: @HINDUSTAN

i-Phones पर धांसू डील्स

अमेजन के 5G सुपरस्टोर पर i-Phone15 का 128GB स्टोरेज वाला ब्लू कलर वेरिएंट 70,999रू0 का मिल रहा है। अगर आप फोन खरीदने के लिए SBI या ICICI Card का उपयोग करते है तो इस तरह आपको 4000रू तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 44,250रू तक सस्ता हो सकता है। कंपनी इस फोन पर करीब 3350रू का कैशबैक भी दे रही है

i-Phone15 के फीचर्स

  • Dynamic island के साथ 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले
  • कैमरा 48MP
  • नया A16 Bionic चिपसेट

OnePlus 12 पर डील

अमेजन के 5G सुपरस्टोर पर 512GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 69,999रू है। डील के चलते ये फोन आपको 2000रू सस्ता मिल सकता है। इसके लिए आपको HDFC या IDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। इसके अलावा इस फोन के साथ 3500रू तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर भी दिया जा रहा है।

OnePlus 12 के फीचर्स

  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर
  • 2K डिस्प्ले विद 120Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट
  • 50MP कैमरा
  • 5400mAh की बैटरी विद 100W SuperVOOC charging support

OnePlus 12R

ये फोन 128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8जीबी रैम के बेस मॉडल के साथ 39,990रू का मिल रहा है। अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको 2000रू का डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी इस फोन पर करीब 2000रू कैशबैक भी दे रही है। वहीं एक्सचेंज ऑफर में आप इसे 37,990रू तक सस्ता खरीद सकते है। इस फोन को आप आसान EMI पर भी खरीद सकते है।

फीचर्स

  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर
  • 1.5K डिस्प्ले का 4500nits तक का पीक ब्राइटनेस लेवल
  • 5500mAh की बैटरी विद 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

hp Envy x360 14:-ultra core प्रोसेसर बनाएगी इसके परफॉर्मेंस को दमदार
सीधे सैटेलाइट से जुड़ेगा OnePlus 13 का नया फीचर, बिना सिम के होगी कॉल, मैसेज
सस्ता हो गया 64MP कैमरा वाला iQOO Z7 Pro 5G फोन, बैंक ऑफर के साथ जानें नई कीमतें

Share This Article
Follow:
Welcome to The News Break! हम दुनिया भर से नवीनतम सुर्खियों, ब्रेकिंग न्यूज और गहन विश्लेषण के लिए आपके जाने-माने स्रोत हैं। हमारा मिशन आपको सबसे महत्वपूर्ण कहानियों से अवगत, संलग्न और जुड़े रखना है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version