
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश से मंडी लोकसभा की सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनौत को गुरुवार देर शाम चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा वीडियों जमकर वायरल हो रहा है। घटना के बाद सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। कंगना के साथ ये घटना चंडीगढ़ से दिल्ली आते वक्त चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर घटित हुई थी।
एक्स पर क्या बोली कंगना?
कंगना ने एयरपोर्ट पर अपने साथ हुई बदसुलूकी की जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर साझा की। उन्होने कहा “चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की एक सुरक्षाकर्मी ने मेरे चहरे पर हिट किया और एब्यूज भी किया, जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यूं किया तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं। फिलहाल मैं सेफ हूं लेकिन चिंता की बात ये है कि पंजाब में जो आतंकवाद और जो उग्रवाद बढ़ रहा है उसे कैसे हैंडल किया जाए?”
Shocking rise in terror and violence in Punjab…. pic.twitter.com/7aefpp4blQ
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 6, 2024
महिला सुरक्षाकर्मी का भी वीडियो वायरल
VIDEO | A video from inside the Chandigarh Airport shows the CISF woman constable, who allegedly slapped BJP MP Kangana Ranaut earlier today. She can be heard accusing Ranaut of speaking against the farmers' protest.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/VEWpXubu5x
— Press Trust of India (@PTI_News) June 6, 2024
कंगना को लगा थप्पड़, अब तक नहीं हुई एफआईआर
ताजा जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ हुई घटना के मामले में अभी भी जांच की जा रही है.लेकिन इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर नहीं दर्ज हुई है. डीएसपी एअरपोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि कंगना की ओर से इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई है।
थप्पड़ मारने वाली कौन है?
चण्डीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रणावत को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला का नाम कुलविंदर कौर हैं जो पिछले 15 सालों से CISF में कार्यरत हैं और उनका पिछला रिकॉर्ड बेदाग है। 35 वर्षीय कुलविंदर कौर पंजाब के कपूरथला की रहने वाली हैं। कुलविंदर किसान लीडर और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी में संगठन सचिव शेर सिंह की बहन हैं। थप्पड़ कांड को अंजाम देने के बाद फिलहाल कुलविंदर को सस्पेंड कर दिया गया है।
नवनिर्वाचित सांसद है कंगना
बता दें कि हाल के लोकसभा चुनाव रिजल्ट में उत्तराखंड के ‘मंडी’ से जनता ने कंगना को बीजेपी सांसद के रूप में चुना है। उन्होंने मंडी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ 5,37,022 वोटों से आम चुनावों में जीत हासिल की है।
विक्रमादित्य ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
हिमाचल विधायक और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कंगना के साथ हुई बदसलूकी पर अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में विक्रमादित्य की ओर से लिखा गया कि, “मंडी की माननीय सांसद पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। खासकर एक सुरक्षाकर्मी द्वारा जिन पर सुरक्षा का जिम्मा होता है. अपनी शिकायत को रखने का और भी सभ्य तरीका होता है।
- Join the best adult sex dating sites and get prepared to have fun
- Take the initial step towards your ideal threesome: connect to females seeking couples
- Какие бонусы у Пинко казино предлагает приложение?
- Какие бонусы у Пинко казино предлагает приложение?
- Marathonbet, Онлайн Ставки на Спорт, Тотализатор пиппардом Самыми Высокими Коэффициентами