Ad image

Singapore Airlines: टर्बुलेंस के चलते यात्रियों को आई सिर और रीढ़ में गंभीर चोटें, 20 आईसीयू में भर्ती

News Desk
4 Min Read
@news18

सिंगापुर। लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस(Singapore Airlines) की फ्लाइट में तब चीख पुकार मच गई जब एयरप्लेन एयर पैकेट्स में फंसकर हवा में गोते लगाने लगा जिससे प्लेन के भीतर बैठे लोगों को गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। टर्बुलेंस की भयावता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी वजह से 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई और 104 लोग बुरी तरह घायल हो गए। डॉक्टरों के अनुसार ज्यादातर घायलों को दिमाग और रीढ़ में चोटें आई है।

टर्बुलेंस के चलते कराई आपात लैंडिंग

the interior of singapore airline flight sq321 is pictured after an emergency landing at bangkoks s 225120330
फोटो- @indiatoday

दरअसल 20 मई को लंदन के हीथ्रो से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाली सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) की उड़ान एसक्यू 321, टेकऑफ के लगभग 10 घंटे बाद, 37000फीट की ऊंचाई पर इरावदी बेसिन पर मिले भयानक टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। टर्बुलेंस के चलते पाइलट्स को थाईलैंड में विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। जिसके बाद सभी घायलों को बैंकॉक के समितिवेज श्रीनाकरिन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टर ने बताई घायलों की स्थिति

समितिवेज श्रीनाकरिन अस्पताल के डॉयरेक्टर ने कहा कि जिन यात्रियों को अस्पताल लाया गया, उनमें से छह लोगों के सिर और दिमाग पर गंभीर चोटें आई है, जिसका इलाज उनका स्टाफ कर रहा है। इसके अलावा 22 लोगों की रीढ़ और 13 लोगों की हड्डियों, मांसपेशियों और अन्य चोटें आई है जिनका इलाज भी जारी है। वहीं गंभीर रूप से 20 घायलों को आईसीयू में रखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि ये ऐसा पहली बार है जब उनका अस्पताल टर्बुलेंस से आई चोटों का इलाज कर रहा है। जिन घायलों का इलाज चल रहा है उनमें 2 साल के बच्चे से लेकर 83 साल के बुजुर्ग तक शामिल है।

यात्रियों ने बयां किया टर्बुलेंस का खौफनाक मंजर

टर्बुलेंस का शिकार हुई सिंगापुर एयरलाइंस में सवार यात्रियों ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि टर्बुलेंस के कारण जब विमान 6000 फीट तक नीचे आ गया था इसके बावजूद भी यात्रियों को सीट बेल्ट पहनने की एक साधारण सी चेतावनी दी गई थी। ब्रिटिश यात्री जॉश सिल्वरस्टोन ने ठीक होने के बाद बताया- टर्बुलेंस के झटके इतने तेज और अचानक से आए कि मैं अचनाक फर्श पर गिर पड़ा। मुझे लगा कि मेरे सिर कहीं टकरा गया है। विमान में सभी लोग चिल्ला रहे थे।वे बेहद डरे हुए थे।

एक और यात्री ने इस घटना के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि टर्बुलेंस के कारण मैं उछलकर छत से टकरा गया और फिर नीचे गिर गया। यात्रियों का पूरा नाश्ता बिखरा पड़ा था। चालक दल के सदस्य नाश्ता तैयार कर रहे थे, जिसकी वजह से उनको ज्यादा चोटें आई है।

ब्रिटेन में होंगे 4 जुलाई को आम चुनाव: ऋषि सुनक

“ईरान के राष्ट्रपति Raisi का हेलीकॉप्टर crash, उपराष्ट्रपति के नियुक्ति की उम्मीद”

Google ने डिलीट किये 125 अरब डॉलर के फंड, पूरे हफ्ते परेशान रहे लोग

Share This Article
Follow:
Welcome to The News Break! हम दुनिया भर से नवीनतम सुर्खियों, ब्रेकिंग न्यूज और गहन विश्लेषण के लिए आपके जाने-माने स्रोत हैं। हमारा मिशन आपको सबसे महत्वपूर्ण कहानियों से अवगत, संलग्न और जुड़े रखना है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version