
जम्मू। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में जम्मू संभाग में हुए आतंकी हमलों को लेकर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को सुधारने की जिम्मेदारी केवल भारत की नहीं है, बल्कि इसमें पाकिस्तान का भी महत्वपूर्ण योगदान होना चाहिए। जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए और पाकिस्तान को अपनी भूमिका निभानी होगी।
उमर अब्दुल्ला ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने की संभावनाओं पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, “यह बीसीसीआई का फैसला है। दोनों देशों ने कई वर्षों से द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। टूर्नामेंट में भाग न लेने का निर्णय बीसीसीआई का है। मैंने हमेशा कहा है कि दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना केवल हमारे देश की जिम्मेदारी नहीं है। पाकिस्तान को भी इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी।
#WATCH श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने की संभावनाओं पर कहा, "यह कौनसी नई बात है। काफी सालों से दोनों देशों ने द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है, टूर्नामेंट के लिए न जाना BCCI का अपना फैसला है।… https://t.co/qsw0LpKicy pic.twitter.com/1VFWoUlnHz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2024
यह भी पढ़ें:
- A couple of things to Know About Internet Dating – MeetKing Website
- Sweet Bienestar Ücretsiz Demo İle Oyun Deneyimi
- أهم النصائح قبل استخدام برومو كود 1xbet 2025
- Сравнение Программ Лояльности в Онлайн Казино: Что Предлагают Различные Платформы?
- FlirtyMature Assessment CHANGED 2023 |
- A Melhor Plataforma De Apostas E Casino Online