Ad image

Kanyakumari: 45 घंटे ध्यान लगाने के बाद विजिटर बुक में पीएम मोदी का नोट, वायरल!

News Desk
4 Min Read
@tv9bharatvarsh
download 10
tv9bharatvarsh

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी स्थित ध्यान मंडपम में 45 घंटे तक ध्यान साधना करने के बाद विवेकानंद रॉक मेमोरियल से प्रस्थान किया। रवाना होने से पहले, पीएम मोदी ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल के पास स्थित संत और तमिल सांस्कृतिक प्रतीक तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने विजिटर बुक में लिखा कि इस स्थान पर आकर उन्हें अद्वितीय और अलौकिक ऊर्जा का अनुभव हुआ। आइए जानते हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने विजिटर बुक में क्या संदेश लिखा।

पीएम मोदी ने विजिटर बुक में क्या लिखा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजिटर बुक में लिखा, ‘भारत के अंतिम छोर कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद शिला स्मारक में आकर मैं अद्वितीय और अलौकिक ऊर्जा का अनुभव कर रहा हूं। ये वही शिला है जहां पर स्वामी विवेकानंद जी औऱ मां पार्वती ने तपस्या की थी। आगे चलकर इसी शिला को स्मारक के रूप में एकनाथ रानडे जी ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को पुर्नजीवंत कर दिया।’ पीएम ने विजिटर बुक में आगे लिखा, ‘आध्यात्मिक नवजागरण के प्रणेता विवेकानंद जी हमेशा से ही मेरे आदर्श,मेरी साधना और मेरी ऊर्जा के स्रोत रहे हैं। कई वर्षों पहले पूरे देश भ्रमण करने के बाद जब स्वामी विवेकानंद जी ने इस स्थान पर आकर तप किया था, तो यहीं पर उन्हें भारत के पुनरुत्थान की एक नई दिशा प्राप्त हुई थी। यह मेरा परम सौभाग्य है कि आज इतने वर्षों के बाद जब स्वामी जी के मूल्यों और आदर्शों पर चलते हुए उनके सपनों का भारत वैसा आकार लेता दिख रहा है, तो मुझे भी एक बार फिर इस पवित्र स्थान पर साधना का अवसर मिला है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘स्वामी विवेकानंद जी की इस शिला स्मारक में मेरी यह साधना मेरे संपूर्ण जीवन के अविस्मरणीय क्षणों में से एक है। मां भारती के चरण कमलों में बैठकर आज मैं एक बार फिर से अपना संकल्प दोहराता हूं कि मेरे जीवन का शरीर का कण-कण और मेरा पल-पल सदैव राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहेगा। राष्ट्र की उन्नति और देशवासियों के कल्याण की कामना के साथ मां भारती को कोटि-कोटि नमन।’

navbharat times 110622158
पीएम मोदी का विवेकानंद रॉक मेमोरियल में विजिटर बुक में लिखा नोट

45 घंटे तक ध्यान साधना

शनिवार को सामने आए एक नए वीडियो में प्रधानमंत्री सुबह-सुबह सूर्य को जल अर्पण और मंत्रोच्चार करते दिखे। इसके अलावा वे हाथ में रुद्राक्ष की माला लिए विशाल शांत समुद्र को निहारते हुए और मंदिर परिसर में नंगे पांव घूमते नजर आए। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मेमोरियल के एक हॉल में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के सामने ध्यान के लिए बैठ गए। करीब ढाई महीने चले ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार के बाद गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी पहुंचे थे। उसी दिन शाम को उन्होंने सबसे पहले कन्याकुमारी देवी मंदिर में पूजा अराधना की। विवेकानंद के मेमोरियल हॉल जाने से पहले उन्होंने तिरुवल्लुवर, रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा देवी और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं के सामने खड़े होकर प्रार्थना की थी।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Welcome to The News Break! हम दुनिया भर से नवीनतम सुर्खियों, ब्रेकिंग न्यूज और गहन विश्लेषण के लिए आपके जाने-माने स्रोत हैं। हमारा मिशन आपको सबसे महत्वपूर्ण कहानियों से अवगत, संलग्न और जुड़े रखना है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version