
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को जीतने के बाद 4 जुलाई की सुबह देश वापस लौट आए हैं। बीसीसीआई ने एक स्पेशल वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें सभी खिलाड़ी स्पेशल फ्लाइट के अंदर ट्रॉफी के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें सबसे आगे कप्तान रोहित शर्मा ही हैं। टीम इंडिया ने 29 जून को बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को 7 रन से हराया था। इसके बाद चक्रवाती तूफान आने की वजह से टीम इंडिया तय कार्यक्रम के अनुसार देश रवाना नहीं हो सकी थी। भारतीय टीम एयर इंडिया के स्पेशल प्लेन से 3 जुलाई को सीधे दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।
READ MORE: टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया की वापसी: कोहली के भावुक पल और फैमिली के साथ जश्न
इसके लिए हम सभी ने काफी मेहनत की है
बारबाडोस से दिल्ली के लिए स्पेशल फ्लाइट में सवार होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों का जो वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है उसमें मोहम्मद सिराज ने ट्रॉफी को हाथ में लेते हुए कहा कि यह एक अलग तरह का एहसास है और हमने इसके लिए काफी मेहनत की है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि आज मैं यह ट्रॉफी उठाने के साथ इस स्पेशल 15 खिलाड़ियों की टीम का हिस्सा हूं। युजवेंद्र चहल ने कहा कि आप इस तरह की भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि यह हमारे पास है।
Travelling with the prestigious 🏆 on the way back home! 😍
🎥 WATCH: #TeamIndia were in excellent company during their memorable travel day ✈️👌 – By @RajalArora #T20WorldCup pic.twitter.com/0ivb9m9Zp1
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
कप्तान रोहित के अलावा सभी ने खिंचाई फोटो
फ्लाइट के अंदर कप्तान रोहित शर्मा का मस्ती भरा अंदाज इस वीडियो में देखने को मिला जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की। जसप्रीत बुमराह अपने बेटे अंगद के साथ ट्रॉफी को हाथ में उठाते हुए नजर आए और अर्शदीप सिंह अपने परिवार के साथ फ्लाइट में थे। टीम इंडिया के भारत पहुंचने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी और शाम को मुंबई में ओपन बस में विक्ट्री परेड भी आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
- Free Gambling games One to Shell out Real cash No Deposit
- Free Gambling games One to Shell out Real cash No Deposit
- Whales break da bank once again $1 put Pearl Luxury Online Condition because of the Novomatic الميار التعليمي
- Télécharger Put Android Apk Et Ios
- لماذا يجب أن تقوم بتحميل 1xBet اليوم؟
- Aviator Game ️ Play Online About Official Site Within India”