
नई दिल्ली। टी20 विश्वकप 2024 जीतने के बाद भी भारतीय टीम का जश्न अभी जारी है। इस बीच, भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी।
शशि थरूर ने दी प्रतिक्रिया
शशि थरूर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मुंबई में टी20 विश्वकप की जीत के जश्न की गूंज अभी भी कम नहीं हुई है और इस बीच हमारी भारतीय टीम जिम्बाब्वे से हार गई। यह वही सबक है जो बीसीसीआई को अमूमन हर चीज हल्के में लेने के लिए मिलना चाहिए था।”
थरूर ने आगे लिखा कि 4 जून हो या 6 जुलाई, अब अहंकार में कमी आई है। बहुत बढ़िया खेला, जिम्बाब्वे। अगर किसी टीम को भारत कहा जाता है, तो उसे इस लेबल के योग्य होना चाहिए। यह सबसे अच्छा इंडिया ए था। अगर SKY, हार्दिक, पंत, सिराज, कुलदीप, बुमराह और अर्शदीप, साथ ही संजू, जायसवाल, चहल, दुबे, सभी इस सप्ताह उपलब्ध नहीं थे, तो दौरा स्थगित कर देना चाहिए था। इन मैचों को दिए गए अंतरराष्ट्रीय दर्जे को सही ठहराने के लिए कम से कम आधे खिलाड़ियों को वहां होना चाहिए था। मेरा मतलब यही है।”
If a team is called INDIA it needs to be worthy of the label. This was at best "India A". If SKY, Pant, Hardik, Kuldeep, Siraj, Bumrah and Arshdeep, plus Sanju, Jaiswal, Chahal, Dube, were ALL unavailable this week, the tour should have been postponed. At least half of them… https://t.co/OoS0q6KD1H
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 6, 2024
13 रनों से हारी भारतीय टीम
थरूर ने आगे लिखा, “मेरी निराशा महज इसलिए नहीं है कि हम कोई मैच हार गए, बल्कि इसलिए है क्योंकि हमने आत्म-सम्मान को तवज्जों नहीं दी।” बता दें कि भारतीय टीम हरारे में जिम्बाब्वे की टीम से 13 रनों से हार गई। इस मैच में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। यह भारतीय टीम की 2024 में टी20 इंटरनेशनल में पहली हार थी। इससे पहले, भारतीय टीम ने सभी सीरीज और वर्ल्ड कप के मैचों में जीत हासिल की थी। लगातार 12 मैचों में मिली जीत की कड़ी को अब जिम्बाब्वे की टीम ने तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें:
- Pin Up Casino Пин Ап Официальный Сайт Онлайн Казино Pin Up, Игровые Автоматы, Регистрация
- 1xbet Application 1xbet Mobile ᐉ Download The 1xbet Apk Android & Iphone ᐉ Mobil 1xbet Com
- رابط تنزيل سكربت التفاحة “برنامج 1xbet” مجانا لتعويض الخسارة 2023 مُلهِمون
- Free Gambling games One to Shell out Real cash No Deposit
- Free Gambling games One to Shell out Real cash No Deposit
- Mostbet Türkiye: En İyi Casino Ve Spor Bahisleri Platformu