Ad image

मंगल तक होगी यूपी-बिहार की धमक, हाल ही मिले क्रेटर के रखे गए नाम- ‘मुरसान’ और ‘हिलसा’

News Desk
3 Min Read
@NDTV.IN
mars planet 1718216677
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली। भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल ही में मंगल ग्रह की सतह पर तीन नए गड्ढे, जिन्हें क्रेटर्स कहा जाता है, खोजे हैं। अहमदाबाद के फिजिकल रिसर्च लैबोरेटरी (PRL) के वैज्ञानिकों ने इस अद्भुत खोज को अंजाम दिया है। इन तीन क्रेटर्स में से एक का नाम PRL के पूर्व निदेशक के नाम पर और बाकी दो क्रेटर्स का नाम उत्तर प्रदेश और बिहार के शहरों के नाम पर रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने इन नामों को मंजूरी दे दी है। ये तीनों क्रेटर्स मंगल ग्रह के थारसिस इलाके में स्थित हैं, जो ज्वालामुखियों से भरा हुआ है।

अब इन गड्ढों को लाल क्रेटर, मुरसान क्रेटर और हिलसा क्रेटर के नाम से जाना जाएगा। भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग की एक इकाई पीआरएल ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। तीनों क्रेटर्स मंगल ग्रह के थारसिस ज्वालामुखी क्षेत्र में स्थित हैं, जो मंगल के पश्चिमी गोलार्ध में भूमध्य रेखा के पास केंद्रित एक विशाल ज्वालामुखीय पठार है।

Read More: UGC NET EXAM: जून सत्र के लिए एडमिट कार्ड जारी, तुरंत करें डाउनलोड; जानें परीक्षा का समय भी

पीआरएल के निदेशक अनिल भारद्वाज ने बताया कि पीआरएल की सिफारिश पर अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) के एक कार्य समूह ने 5 जून को लाल क्रेटर, मुरसान क्रेटर और हिलसा क्रेटर नाम देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। मुरसान और हिलसा क्रमशः उत्तर प्रदेश और बिहार में स्थित शहर हैं।

लाल क्रेटर: 65 किलोमीटर चौड़े इस क्रेटर का नाम PRL के पूर्व निदेशक, प्रोफेसर देवेंद्र लाल के नाम पर रखा गया है। प्रोफेसर लाल 1972 से 1983 तक PRL के निदेशक रहे थे और वे भारत के प्रमुख कॉस्मिक रे भौतिक वैज्ञानिकों में से एक थे।

मुरसान क्रेटर: 10 किलोमीटर चौड़ा यह क्रेटर लाल क्रेटर के पूर्वी रिम पर स्थित है। इसे उत्तर प्रदेश के मुरसान कस्बे के नाम पर रखा गया है, जहां PRL के वर्तमान निदेशक डॉ. अनिल भारद्वाज का जन्म हुआ था। डॉ. भारद्वाज देश के प्रमुख प्लैनेटरी साइंटिस्ट हैं।

हिलसा क्रेटर: 10 किलोमीटर चौड़ा यह क्रेटर लाल क्रेटर के पश्चिमी रिम पर स्थित है। इसका नाम बिहार के हिलसा कस्बे के नाम पर रखा गया है, जहां PRL के वैज्ञानिक डॉ. राजीव रंजन भारती का जन्म हुआ था। डॉ. रंजन उस टीम का हिस्सा हैं, जिसने इन क्रेटर्स की खोज की है।

यह भी पढ़ें:

Share This Article
Follow:
Welcome to The News Break! हम दुनिया भर से नवीनतम सुर्खियों, ब्रेकिंग न्यूज और गहन विश्लेषण के लिए आपके जाने-माने स्रोत हैं। हमारा मिशन आपको सबसे महत्वपूर्ण कहानियों से अवगत, संलग्न और जुड़े रखना है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version