नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम दिल्ली लौट आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम के लिए विशेष फ्लाइट का इंतजाम किया, जिससे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली सेना, सपोर्टिंग स्टाफ और मीडियाकर्मी स्वदेश लौटे। तूफान बेरिल के कारण वर्ल्ड चैंपियन टीम बारबाडोस में फंसी हुई थी, लेकिन बीसीसीआई की तत्परता से उनकी वापसी सुनिश्चित हुई।
17 साल बाद भारत की ऐतिहासिक जीत
भारत ने शनिवार को दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता। बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। इससे पहले, भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप और 13 साल बाद किसी भी विश्व कप का खिताब जीता है।
टीम इंडिया की वापसी की तस्वीरें
सुबह छह बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची रोहित शर्मा की सेना का भव्य स्वागत हुआ। फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब थे। कप्तान रोहित शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ आईटीसी मौर्य होटल पहुंचे, जहां उनकी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा भी मौजूद थीं।
#WATCH | Virat Kohli's family at ITC Maurya in Delhi.
Men's Indian Cricket Team is at the hotel as they arrived in Delhi from Barbados after winning the #T20WorldCup2024 trophy. pic.twitter.com/pGh4Hopci5
— ANI (@ANI) July 4, 2024
कोहली और अन्य खिलाड़ियों का आगमन
विराट कोहली भी होटल पहुंच चुके हैं, उनका पूरा परिवार उनके स्वागत के लिए वहां मौजूद था। यशस्वी जायसवाल, जो इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेल पाए, और सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी के साथ होटल पहुंचे।
READ MORE: नई कप्तानी और हेड कोच के साथ जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, देखें PHOTOS
मुंबई में भव्य स्वागत और विजयी परेड
दिल्ली से आने के बाद विजयी टीम का मुंबई में भव्य स्वागत किया जाएगा। दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह के बाद एक खुली बस में रोड शो आयोजित होगा। विजय जुलूस शाम पांच से सात बजे के बीच नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाला जाएगा। इस दौरान मरीन ड्राइव पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
🏆🇮🇳 Join us for the Victory Parade honouring Team India's World Cup win! Head to Marine Drive and Wankhede Stadium on July 4th from 5:00 pm onwards to celebrate with us! Save the date! #TeamIndia #Champions @BCCI @IPL pic.twitter.com/pxJoI8mRST
— Jay Shah (@JayShah) July 3, 2024
समारोह की योजना
इस रोड शो और सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसकों के इकट्ठा होने की उम्मीद है। पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरत रही है। विजय जुलूस के दौरान सभी खिलाड़ियों को गले में मेडल पहने देखा जाएगा, और यह जुलूस निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक यादगार पल बनेगा।
यह भी पढ़ें:
- Best Casinos Welcome Bonus Sign Upward And Claim Your Own Bonus 2024
- Best Casinos Welcome Bonus Sign Upward And Claim Your Own Bonus 2024
- How In Order To Play Crazy Moment How To Earn In The Live On Line Casino Slot Game
- Darmowe Typy Bukmacherskie Na Zakłady Sportowe
- How In Order To Play Crazy Moment How To Earn In The Live On Line Casino Slot Game
- Top On-line Casino And Gambling Оperators December 2024″