
कोलकाता। देश के लगभग हर शहर में ब्रिटिश काल के बने हुए घंटाघर आज भी देखने को मिलते हैं। कभी ये शहरों की शान हुआ करते थे, लेकिन आज ये जर्जर हो चुके हैं। ब्रिटिश शासन काल में शहरों का केंद्र ये घंटाघर ही हुआ करते थे। यहां घड़ी में समय के साथ सुईयां घूमती थीं और लोग इन पर लटकी बड़ी घड़ियों में समय देखते थे। इसी के अनुसार अंग्रेजी अधिकारियों और कर्मचारियों की शिफ्ट चेंज होती थी। ये ऐतिहासिक घंटाघर पुराने जमाने की याद दिलाते हैं और राह चलने वालों को रुककर सोचने का मौका देते हैं।
एक दशक बाद फिर गूंजी घंटाघर की घंटी
हाल ही में, कोलकाता के सेंट एंड्रयूज चर्च के पास एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी रुका, जो सफेद संगमरमर से बना हुआ है। उसने एक जाना-पहचाना शोर सुना। दस सालों से बंद पड़ी घंटाघर की गूंज पूरे डलहौजी स्क्वायर में सुनाई दी। यह घड़ी 1835 में लंदन के जेम्स मैककेबे रॉयल एक्सचेंज द्वारा बनाई गई थी। पुलिसकर्मी ने कहा, “बहुत सालों बाद यह आवाज सुनने को मिली।”
घड़ी के जीर्णोद्धार में भारी खर्च
घंटाघरों की मरम्मत में काफी खर्च आता है। एक घंटाघर को फिर से चालू करने में करीब 3 लाख रुपये का खर्च होता है। इस खर्च को पूरा करने के लिए लोगों ने मिलकर चंदा इकट्ठा किया। ‘कोलकाता रेस्टोरर्स’ नामक एक समूह, जिसमें कोलकाता शहर समाजसेवी लोग शामिल है, ने इन घड़ियों को फिर से चलाने का बीड़ा उठाया है।
READ MORE: जगन्नाथ पुरी मंदिर का खजाना खोलने की तैयारी: सरकार ने बनाई नई समिति
कोलकाता रेस्टोरर्स का प्रयास
कोलकाता रेस्टोरर्स ने घड़ियों को फिर से चालू करने के लिए स्वपन दत्ता और उनके बेटे सत्यजित को बुलाया है। यह पिता-पुत्र की जोड़ी कई प्रसिद्ध घड़ियों की देखभाल करती है। उन्होंने हरिद्वार के हर की पौड़ी के पास गंगा के किनारे लगी 1938 की घड़ी, कपूरथला के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 161 साल पुरानी घड़ी, और पटना सचिवालय की 1924 की घड़ी को भी दुरुस्त किया है।
पुरानी घड़ियों की मरम्मत की कला
स्वपन कहते हैं, “मैकेनिकल घड़ी की मरम्मत और देखभाल प्यार का काम है। इनमें से ज्यादातर घड़ियां ब्रिटिश या जर्मन हैं। हालांकि ये समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं, फिर भी कुछ पुर्जे खराब हो ही जाते हैं जिन्हें बदलना जरूरी होता है। हम घिसी हुई चीजों को बदलते हैं, टूटे हुए पुर्जों को बनाते हैं, उनकी दिशा ठीक करते हैं, और उनके डायल और इंटरलॉकिंग सिस्टम को दुरुस्त करके इन घड़ियों में फिर से जान डाल देते हैं।”
दत्ता परिवार की घड़ी बनाने की परंपरा
दत्ता परिवार की घड़ी बनाने की परंपरा पांच पीढ़ियों और लगभग 200 साल पुरानी है। स्वपन के परदादा धरानी धर दत्ता ने इस सिलसिले की शुरुआत की थी। उनका वर्कशॉप शहर के कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पास मदन गोपाल लेन के करीब है, जहां घड़ी की सुईयों की लगातार टिक-टॉक गूंजती रहती है।
कोलकाता रेस्टोरर्स का मिशन
कोलकाता रेस्टोरर्स, जो अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों का एक समूह है, कोलकाता के अतीत की भुला दी गई यादों को फिर से जगाने के मिशन पर है। इस समूह से जुड़े मुदर पथेरिया ने बताया, “जब हमने एक इमारत को रोशन किया, तो इससे बंद पड़ी घड़ी की खराबी और ज्यादा उभर कर आई। इसलिए हमें लगा कि हमें घड़ियों पर भी काम करना चाहिए।”
क्राउडफंडिंग से मरम्मत का खर्च
क्राउडफंडिंग की मदद से वे मरम्मत का खर्च जुटाते हैं, जो कभी-कभी 3 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकता है। वे अब तक सेक्रेड हार्ट चर्च, धर्मतला में घड़ियों को सफलतापूर्वक ठीक कर चुके हैं और होली ट्रिनिटी चर्च और मगेन डेविड सिनेगॉग की घड़ियों पर भी काम कर रहे हैं। उनकी अगली लिस्ट में सीलडाह में अवर लेडी ऑफ डोलोर्स चर्च और जीपीओ की घड़ियां हैं, जो सालों से बंद पड़ी हैं। इस प्रकार, कोलकाता के ये ऐतिहासिक घंटाघर फिर से जीवंत हो रहे हैं, जो शहर की खूबसूरती और इतिहास को समृद्ध बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
- Mostbet País E Do Mundo ⭐️cassino Online & Apostas Esportivas Web Site Oficial
- A Mais Interessante Plataforma De Apostas E Casino Online
- Mostbet País E Do Mundo ⭐️cassino Online & Apostas Esportivas Web Site Oficial
- Parimatch: Zaloguj Się Carry Out Swojego Konta Osobistego Stwórz Nowe Konto Sbeata Consulting &training Official Site
- Responsible Gaming on 1xbet Korea 주소: Setting Limits
- A Mais Interessante Plataforma De Apostas E Casino Online