Ad image

7 स्टेप्स को फॉलो कर बनें एक बेहतर शिक्षक

रिया शाह
5 Min Read
Become a better teacher by following 7 steps

मां हमारी पहली गुरु होती हैं। आप जन्म से ही बेहतर नहीं होते। इसके लिए आपको प्रयास करना पड़ता है ।अगर आप एक बेहतर शिक्षक (better teacher) बनना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए । चाहे आप द्रोणाचार्य जैसे शिक्षक की बात करें या राधाकृष्णन की। एक बेहतर शिक्षक बनने के लिए आप को कुछ बड़ा नहीं करना है ,बल्कि नीचे दिए गए 7 स्टेप्स को फॉलो करना है:-

1.स्व आकलन करना(Self-assesment)

अच्छे शिक्षक स्वयं का आकलन समय-समय पर करते रहते हैं। वह हमेशा अपने आप से पूछते हैं कि क्या मेरे स्टूडेंट से आज मैंने कुछ सीखा? मैं कैसे पढ़ाऊँ कि बच्चों को सरलता से समझ में आए। क्या मैं अपने ज्ञान से किसी का कुछ भला कर सकता हूं ? क्या मैंने आज का टास्क कंप्लीट किया? क्या मैंने बच्चों का फीडबैक लिया और उसे एनालाइज किया ?

एक बेहतर टीचर या एजुकेटर बनने के लिए आपको एकेडमिक कमियों को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए।

2.बहुविषयक बनें(Multidisciplinary)

कुछ टीचर्स को हर विषय का ज्ञान होता है कहते हैं कि Jack of all trades and master of none एक विषय पर महारथ तथा अन्य विषयों का बेसिक नॉलेज होना। एक शिक्षक को हमेशा ज्ञान की आवश्यकता होती है। अपने ज्ञान के साथ-साथ एक बेहतर शिक्षक विद्यार्थी की लाइफ को भी बेहतर बनाता है। वह एक दीपक की बाती की तरह होता है जो स्वयं जलकर दूसरों को अंधकार से दूर करता है। एक शिक्षक सदैव यही चाहता है कि उसके विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास हो। उसके विद्यार्थी तर्कता पूर्ण सोचें और एक बेहतर इंसान बनकर समाज में पहचान बनाएं।

3.रिसर्च को बढ़ावा दें (Research oriented)

एक शिक्षक रिसर्च ओरिएंटेड होता है और व्यवहारिक ज्ञान से प्रॉब्लम को सुलझाने की कोशिश करता है ।वह कभी भी किसी एकेडमिक प्रॉब्लम को रिसर्च ओरिएंटेड प्रॉब्लम में कन्वर्ट कर उसे सॉल्व करता है। वह डाटा का एनालिसिस करता है। वह उसकी हर एक बात को रिसर्च करता है और टीचर्स क्लासरूम प्रॉब्लम को किताबी ज्ञान तक सीमित इतना रखकर उसे सॉल्विंग माइन्ड से हल करने की कोशिश करता है।

4.प्रायोगिक बनें (Experimental teaching)

एक बेहतर शिक्षक हमेशा नए-नए तरीके ढूंढता है, ताकि उसके स्टूडेंट को आसानी से समझ में आ जाए । जब हम यूनिवर्सिटी में एंट्री लेते हैं तो हम प्रॉब्लम के सोल्यूशन की ओर ध्यान लगाते हैं ना की किताबी ज्ञान की ओर।
एक बेहतर शिक्षक हमेशा एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरता। उदाहरण के तौर पर एच.सी. वर्मा, Physics wallah‘s founder अलख पाण्डे। यह टीचर्स अपने एक्सपेरिमेंटल टीचिंग मैथड के लिए जाने जाते हैं।

5.टेक्नोलॉजी के जानकार (Techno-savvy)

सभी ग्रेट टीचर्स टेक्नोलॉजी के साथ घुल मिल गए हैं ।कोविड-19 के दौरान टेक्नोलॉजी ने ही शिक्षा को आगे बढ़ाये रखा है। आजकल शिक्षक छात्रों के साथ-साथ खुद को भी अपडेट कर रहे हैं । वह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस तथा अन्य उपयोगी वेबसाइट का यूज करते हैं । डाटा मैनेजमेंट के लिए शिक्षक अन्य उपयोगी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं,

जैसे- Google notes, excel, docs etc.

6.विद्यार्थियों को जानें (know your students)

19 jpg
image source

कुछ टीचर्स होते हैं जो कि अकादमिक के साथ-साथ others प्रॉब्लम को भी जानने की जिज्ञासा रखते हैं ।वह बच्चों से बात करते हैं ,इस तरह से शिक्षक बच्चों के करिकुलर के अलावा उनके मनोवैज्ञानिक दशा का भी पता लगाते हैं। आजकल एक सामान्य क्लास रूम की तरह क्लासेस लेना असंभव है ।इससे बच्चे का टीचर से जुड़ाव नहीं हो पाता ।

कुछ टीचर्स होते हैं जो क्लास में बच्चों को केवल सिलेबस कराने के लिए आते हैं लेकिन एक बेहतर शिक्षक जानता है कि वह बच्चे से इंटरेक्शन कैसे करे। उसे टाइम और स्पेस देता है ताकि बच्चा बिना डरे टीचर से सवाल पूछ सके ।

7.सतत शिक्षा( Constant learning)

एक अच्छा शिक्षक कम्युनिटी ओरिएंटेड अर्थात अपने लाइफ के बुरे और अच्छी एक्सपीरियंस को शेयर करता है और बच्चों के साथ-साथ स्टाफ से भी बेहतर संबंध बनाए रखना है ऐसा करने से स्टाफ रूम में एक वाइब्रेंट स्पेस बना रहता है।
एक अच्छा शिक्षक सदैव कुछ नया सीखता ही रहता है ताकि समय के साथ-साथ स्वयं को अपडेट रख सके एक महान शिक्षक खुद का पुनः निर्माण करता है ताकि वह नई चुनौतियों का सामना कर पाए ।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version