Ad image

OpenAi ने free किये GPT4o के फीचर्स

रिया शाह
3 Min Read

U.S.  की OpenAi कंपनी ने GPT-4o (o fo omni) मॉडल फ्री यूजर्स के लिए लांच किया है। साथ ही कंपनी ने अपने और और भी नए फीचर्स और एडवांस टूल को यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है। इन फीचर्स में डाटा एनालिसिस मेमोरी और इमेज के बारे में प्रश्न पूछना आदि शामिल है। अब  OpenAI कंपनी ने घोषणा की है कि सभी Chatgpt के यूजर्स GPT4o का फ्री में  इस्तेमाल कर सकते हैं।

ChatGPT पहले सिर्फ text पर  प्राॅम्प्ट लेता है लेकिन अब चार्ट को एनालाइज करेगा । डाटा एनालिसिस मेमोरी और इमेज के बारे में भी प्रश्न पूछ सकते हैं। यह आपके द्वारा दिए गए कमांड को भी याद रखेगा। आप चाहे तो इमेज के बारे में क्वेश्चन भी पूछ सकते हैं। 

मल्टी मॉडल है GPT4o

GPT4o की बात करें तो OpenAi ने कहा है कि यह एक मल्टी मॉडल Large Language Model (LLM) है। OpenAi कंपनी की CTO मीरा मूर्ति ने कहा था कि GPT4o मॉडल कुछ ही दिनों में सभी के लिए फ्री हो जाएगा। यह इमेज, टेक्स्ट और ऑडियो को भी सुधार सकती है। इसका मतलब हुआ कि GPT4o पर यूजर्स डाटा एनालिसिस विजन और फाइल को भी अपलोड कर सकते हैं।

Gpt4o is released on May13.
Source:-TechCrunch

ChatGPT4o यह भी समझ सकता है कि आपकी टोन क्या है? वह बैकग्राउंड शोर को भी कंट्रोल कर सकती है। जब भी हम गूगल पर प्राॅम्प्ट देते हैं तो अलेक्सा या सिरी रोबोटिक टन में बात करते हैं लेकिन  GPT4o ह्यूमन की तरह अपनी आवाज में भावनाओं को लाती है।

5 ही बार इस्तेमाल कर सकते हैं इसे

OpenAi ने कहा है कि पेड सब्सक्राइबर के पास 5 से ज्यादा सब्सक्रिप्शन है यानी कि GPT4o को पांच बार ही इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार यूजर्स अपनी लिमिट तक पहुंच जाए तो उसके बाद अपने आप ही Ai model GPT3.5 में तब्दील हो जाएगा। कंपनी ने कहा है कि GPT तो बहुत ही ज्यादा सेफ है। सुरक्षित चाहे डाटा के मामले में हो या रिफाइंड मॉडल बिहेवियर के मामले में हो। इसे हमने पोस्ट ट्रेनिंग में सुधारा है।

OpenAi ने बताया कि सीईओ सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व में अभी हमने नये सेफ्टी और सिक्योरिटी कमेटी का गठन किया है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अभी GPT 5 पर काम कर रही है।


Read realted stories:- OpenAI के सीईओ ने की प्रफुल्ल की तारीफ, आखिर कौन है यह भारतीय


TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version