Ad image

Which is best Motorola Edge 50 fusion या Oneplus Nord CE 4?

रिया शाह
6 Min Read

अपने मोटरोला के स्मार्टफोन तो बहुत use किये होंगे। अभी हाल ही में company ने Motorola edge 50 fusion लॉन्च किया है। इसका यह फोन नए स्मार्ट फीचर्स के साथ आया है। इसके स्मार्ट फीचर्स Oneplus Nord CE 4 को टक्कर दे सकते हैं। आईए जानते हैं उनके बारे में कि आखिर कौन है बेहतर:

SpecificationMotorola Edge 50 FusionOnePlus Nord CE 4
Display6.7-inch pOLED, 144Hz, 1600 nits, 393ppi, 1080×2400 resolution6.7-inch FHD+ AMOLED, 120Hz, 1100 nits, 394ppi, 1080×2412 resolution
Dimensions161.9 x 73.1 x 7.9 mm162.5 x 75.3 x 8.4 mm
Weight174.9g186g
SoftwareAndroid 14Android v14
Rear Camera50MP primary, 13MP ultrawide50MP primary, 8MP ultrawide
Front-facing Camera32MP16MP
Video Capture1080p at 30fps4K at 30fps
SoC (Processor)Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
Battery & Charging5,000mAh battery, 68W charging5,500mAh battery, 100W charging
Storage8GB/12GB RAM and 128GB/256GB storage8GB RAM and 128GB/256GB storage
ColorsForest Blue, Marshmallow Blue, Hot PinkCeladon Marble, Dark Chrome
Motorola edge 50 fusion vs Oneplus Nord CE4

Price (कीमत)of edge 50fusion and Nord CE

मोटरोला के edge 50 fusion की कीमत मिड रेंज वाले बजट में आती है। इसकी शुरुआती कीमत 22999 ₹ है। वहीं दूसरी ओर Oneplus Nord CE 4 की कीमत 24999 ₹ है। दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत में कुछ खास अंतर नहीं है। हालाँकि आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं । Motorola Edge 5 fusionका डिस्प्ले 6.7 में फुल एचडी OELD के साथ है। वही Nord CE 4 का डिस्प्ले 6.7 इंच फुल एचडी स्क्रीन है जो कि AOELD से लैस है। दोनों के स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशों(aspect ratio) है 20:9; लेकिन इस मामले में NORD CE 4 बेस्ट है।

Refresh rate and Processor (रिफ्रेश रेट और प्रोसेसर)

मोटरोला के edge 50 fusion का रिफ्रेश रेट 144 Hz है,जबकि ONEPLUS NORD का रिफ्रेश रेट 120Hz है।रिफ्रेश रेट का मतलब होता है कि आपकी इमेज एक सेकंड में कितनी बार डिस्प्ले हो रही है ।144 Hz का मतलब हुआ कि आपकी इमेज एक सेकंड में 144 बार डिस्प्ले हो रही है।edge 50 fusion का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7S GEN 2 है जो कि कॉल कम का है।यह एंड्राइड 14 पर बेस्ड OS(Operating system) है तो वहीं Oneplus एंड्राइड V14 से ऑपरेट करता है। Qualcomm का स्नैपड्रगन 7 GEN 3 का है। ऐसे में एक बार फिर ONEPLUS NORD CE 4 फिर से बाज़ी मार ले गया ।

Battery life of edge 50 fusion and Nord CE4

MOTO jpg
Motorola Edge 50 fusion model source flipkart.com

मोटोरोला(motorola Edge 50 fusion) की बैटरी लाइफ 30 घंटे से भी ज्यादा चलेगी। इसकी बैटरी 5000mAh की है।
वनप्लस की चार्जिंग पावर 100 वाट तक है जबकि edge 50 फ्यूज़न की turbopower 68 वाट तक है इसकी बैटरी 5500mAh तक है ।भले ही दोनों के USB केबल C -टाइप के हों लेकिन यहाँ पर भी वनप्लस ने पावर हासिल कर ही लिया

कैमरा

Rear camera( रियर कैमरा)

यह डुअल कैमरा पर आधारित है। मोटोरोला में 50मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है। इसके कैमरे में वाइड एंगल 8मेगापिक्सेल है । यह 1080p के साथ 30एफपीएस पर फोटो क्लिक कर देगा। वहीं वनप्लस में भी ठीक इसी तरह का रियर कैमरा है लेकिन यह 4K के साथ 30FPS (एफपीएस) पर फोटो क्लिक करता है। इससे इसकी क्वालिटी में इज़ाफ़ा होता है।

Front camera (फ्रंट कैमरा)

दोनों ही स्मार्टफोन्स के फ्रंट कैमरे ३२ मेगापिक्सेल का है इसमें blur एंड पोट्रैट के साथ और भी ब्यूटीफुल फीचर्स हैं यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए सही है जिन्हे सेल्फी लेने का शौक है

Storage(स्टोरेज) and color

एज फ्यूज़न की रैम 12 GB होती है। इसमें 512 तक स्टोरेज को आप आसानी से कवर कर सकते हो।तो वहीं वनप्लस
की रैम 8 GB होती है इसमें 1 TB तक स्टोरेज की रेंज पायी जाती है ।Motorola Edge 50 fusion and Oneplus Nord CE 4 के और भी आकर्षक कलर हैं। ये कलर बॉडी के साथ-साथ GEN z के पर्सनालिटी को भी सूट करेगी |
इनके कलर रेंज हैं:-

Motorola Edge 50 fusionOneplus Nord CE 4
Marshmallow blueCeladon marble
Forest blueDark chrome
Hot pink
source:- Flipkart and motorola.com

आपको बता दें कि ये पता करना काफी मुश्किल है कि which is best। पर मैं आपसे यहीं कहना चाहूंगी कि दोनों के फीचर्स बेस्ट हैं।आप अच्छी तरह से रिसर्च कर लें और अपने बजट के अकॉर्डिंग स्मार्टफोन खरीदें|

  1. fa00140797d769836c111a7fd47f8eb4
  2. 2d19b2cac8c78b077620d801ded115ff

Read more topic

क्या है फर्टिलिटी रेट? NHFS-5 की क्या है रिपोर्ट ?

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version